सोसायटी के सदस्यों को दिए जाने वाले लोन में 20 हजार की बढ़ोतरी करते हुए अधिकतम ऋण की राशि 3,2000 की गयी. साथ ही पहले किसी सदस्य की मृत्यु होने पर मेंबर्स व कर्मचारी परिजन बेनीफिट फंड से जो 24 हजार की सहायता प्रदान की जाती थी, उसे बंद कर अब एक नये फंड मेंबर्स फैमिली बेनीफिट फंड की शुरुआत की गयी.
इसमें मृत सदस्य द्वारा नामित व्यक्ति को एक लाख रुपये मिलेंगे. प्रबंधन द्वारा दिये गये सभी प्रस्तावों को आमसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया. लाभांश रविवार को 11 बजे से ढाई बजे तक गिफ्ट कूपन के साथ सोसायटी कार्यालय में वितरित किया जायेगा.धन्यवाद ज्ञापन सुब्रतो सिन्हा ने किया.आमसभा में त्रिलोचन परिदा, विद्याभूषण झा, शशिभूषण पिंगुआ, रमेश चंद्र करूआ, अनंत कुमार ठाकुर, फाल्गुनी चटर्जी, मधु कुमारी, राजो सोरेन, शोभा रानी, रीना कुमार, सोनम राजपूत उपस्थित थे.