14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी होने पर डाकिया घर जाकर देंगे बधाई

12 हजार बेटियों को अब तक सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ा गया बक्सर : बेटी होने पर घर के साथ-साथ डाकघर के कर्मी भी आपको बधाई देंगे. बधाई के साथ-साथ फूल और मिठाई भी बांटेंगे. बेटी बचाओ अभियान के तहत डाक विभाग ने यह अनोखी पहल की शुरुआत की है. जिस घर में बेटी का […]

12 हजार बेटियों को अब तक सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ा गया
बक्सर : बेटी होने पर घर के साथ-साथ डाकघर के कर्मी भी आपको बधाई देंगे. बधाई के साथ-साथ फूल और मिठाई भी बांटेंगे. बेटी बचाओ अभियान के तहत डाक विभाग ने यह अनोखी पहल की शुरुआत की है. जिस घर में बेटी का जन्म हो रहा है वहां पता चलने पर डाक विभाग के कर्मी पहुंचेंगे और बधाई देंगे.
बधाई देने के साथ सुकन्या समृद्धि योजना से भी बेटी को जोड़ेंगे.डाक विभाग की कोशिश यह है कि एक भी बेटी इससे वंचित न रहे. सदर अस्पताल में हर दिन होनेवाली बच्ची को उनके माता-पिता व परिजनों को मिठाई खिला कर बधाई देंगे. साथ ही नाम पता नोट कर उनके घर पर जाकर एक मिठाई के डिब्बे के साथ सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देंगे जिससे बेटी की पढ़ाई और शादी के वक्त एक बड़ी राशि उसे मिल सके. किसी जमाने में बेटियों को भार समझा जाता था अब वो दिन पूरी तरह से लद चुके हैं. अगर बेटी जन्म लेती है तो डाककर्मी कहेंगे कि आपके यहां लक्ष्मी आयी है.
सुकन्या समृद्धि योजना पर रहेगा फोकस : डाककर्मी बेटी के परिजनों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बतायेंगे. बेटी की उम्र 21 साल होने पर राशि पूर्ण हो जाती है. 18 साल पर आप आंशिक रूप से निकाल सकते हैं. दुर्भाग्य से अगर बच्ची की मृत्यु हो जाती है तो खाता तुरंत बंद हो जायेगा. ऐसे मामले में खाते में पड़ी रकम अभिभावक को दे दी जायेगी. उस वक्त अभिभावक को कुछ कागजात जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना होगा.
डाककर्मियों को दिया गया है निर्देश : शहरी व ग्रामीण इलाके से लेकर शहर तक डाक कर्मियों को यह निर्देश है कि वे अपने क्षेत्रों के अधीन आनेवाले डाकिया गांव व शहर के वार्ड में नियमित संपर्क स्थापित करें. जिसके भी घर बेटी हो, वहां पर जाकर घरवालों का मुंह मीठा कराएं और उनको सरकार द्वारा चलायी जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताएं.
बांटी जायेगी मिठाई
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों डाकिया हर दिन स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में जाकर मालूम करेंगे कि आज किस की पुत्री हुई है. पहले उनको बधाई देंगे इसके बाद फूल व मिठाई खिलाकर बधाई देंगे. इसके बाद नाम पता लेकर चले जायेंगे. इसके बाद उनके घर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बतायेंगे.
महावीर उपाध्याय, मुख्य डाकपाल, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें