मृतका बागुईआटी के जगतपुर नवा निकेतन की रहनेवाली थी. उसे 12 अक्तूबर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह 6.30 बजे उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मौत डेंगू के वजह से हुई है. उसके इलाज में लापरवाही बरते जाने के का आरोप है. इस आरोप के मद्देनजर परिजनों की ओर से प्रबंधन से लिखित शिकायत की गयी है.
उधर, मरीज के डेथ सर्टिफिकेट पर मरीज के मौत के कारण को वायरल फीवर बताया गया है. सूत्रों की मानें, तो आइ हॉस्पिटल में डेंगू पीड़ित मरीज भरे पड़े हैं. यहां एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखा जा रहा है. यही स्थिति महानगर के अन्य सरकारी हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेजों की भी है.