बताया जा रहा है कि मामले की जांच कर रही रांची पुलिस अगर गौतम थापा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट करती है, तो उन्हें जैप मुख्यालय बर्खास्त कर सकता है. निलंबन मुक्त जवानों को चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में अगर उनके स्तर से फिर गड़बड़ी की बात सामने आयी, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जैप वन के 13 जवान निलंबन मुक्त
रांची : जैप-1 के चार जवानों सहित 17 लोगों की मौत के बाद जैप वन के 14 जवानों को निलंबित किया गया था. इनमें से 13 जवानों को विभागीय कार्रवाई के बाद निलंबन मुक्त कर दिया गया है. जबकि मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हवलदार गौतम थापा अब भी निलंबित है. इसकी पुष्टि […]
रांची : जैप-1 के चार जवानों सहित 17 लोगों की मौत के बाद जैप वन के 14 जवानों को निलंबित किया गया था. इनमें से 13 जवानों को विभागीय कार्रवाई के बाद निलंबन मुक्त कर दिया गया है. जबकि मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हवलदार गौतम थापा अब भी निलंबित है. इसकी पुष्टि जैप वन समादेष्टा कुसुम पुनिया ने की है.
ये हुए निलंबन मुक्त
जैप वन के एसआइ राम कुमार राणा, हवलदारों में विकास तामंग, दिलीप गुरुंग, दामोदर क्षेत्री, बिरेन गुरुंग, आरक्षियों में गोपाल परियार, पूर्णा तामंग, रोहित तामंग, सरजू प्रधान, अभिषेक कुमार, चालक सपन गुरुंग और झाड़ूकश शंकर राम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement