20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे के मधुमक्खी पालन अनुसंधान केंद्र की टीम जल्द आयेगी झारखंड

रांची: झारखंड राज्य खादी बोर्ड की टीम ने शनिवार को पुणे स्थित मधुमक्खी पालन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण किया. यह एशिया का सबसे बड़ा प्रशिक्षण अौर अनुसंधान केंद्र है जो खादी ग्राम उद्योग आयोग द्वारा संचालित है. केंद्र में झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ अौर अन्य लोगों ने मधुमक्खी पालन और […]

रांची: झारखंड राज्य खादी बोर्ड की टीम ने शनिवार को पुणे स्थित मधुमक्खी पालन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण किया. यह एशिया का सबसे बड़ा प्रशिक्षण अौर अनुसंधान केंद्र है जो खादी ग्राम उद्योग आयोग द्वारा संचालित है. केंद्र में झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ अौर अन्य लोगों ने मधुमक्खी पालन और प्रशिक्षण की जानकारी ली. प्रयोगशाला तथा मधुमक्खी पालन से संबंधित लाइब्रेरी को भी देखा. श्री सेठ ने कहा कि यह अनुभव अद्भुत था.
हम सभी ने वहां पर प्रशिक्षण लिया. जल्द ही पुणे की मधुमक्खी पालन अनुसंधान की टीम झारखंड आकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायेगी. किस तरह से मधुमक्खी पालन हो, बड़े स्तर पर इसके जरिये स्वरोजगार एवं प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित हो इसके लिए मुंबई से कंसल्टेंट भी झारखंड आमंत्रित किया गया है. श्री सेठ ने कहा कि झारखंड में जामुन, नीम, करंज की अच्छी पैदावार है. इससे शहद का बड़ा उत्पादन हो सकता है. झारखंड राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड बहुत जल्दी इससे मूर्त रूप देगा. भ्रमण के दौरान बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी भी उपस्थित थे.
महाबलेश्वर भी गयी थी टीम: गौरतलब है कि इससे पूर्व शुक्रवार को झारखंड खादी बोर्ड की टीम ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर स्थित मधुमक्खी पालन केंद्र का दौरा किया था. वहां पर शहद की प्रोसेसिंग अौर लैब टेस्टिंग की जानकारी प्राप्त की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें