रांची: सुखदेवनगर थाना के पीछे मिलन चौक के पास अपराधियों ने 23 वर्षीय सोनू ठाकुर नामक युवक को सीने में गोली मार दी. घटना शनिवार रात करीब नौ बजे है. घटना के बाद सोनू ठाकुर दौड़ते हुए सुखदेवनगर थाना पहुंचा. पुलिस उसे तत्काल लेकर रिम्स पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. परिजनों को आशंका है कि सोनू की किसी परिचित युवक ने गोली मार कर हत्या की है़.
जानकारी के अनुसार सोनू ठाकुर मधुकम महुआ टोली का रहनेवाला था. वह पेशे से शादी- ब्याह में फोटोग्राफी करने का काम करता था. घटना से पहले वह घर से खाना खाकर दोस्तों से मिलने के लिए निकला था. घर के समीप ही उसे एक चाउमिन दुकान के ठेले पर चार-पांच दोस्त मिले. उनसे मिलने के लिए वह रुक गया. इसी दौरान उसके मोबाइल में किसी परिचित युवक का फोन आया. उसने उसे मिलने के लिए मिलन चौक के पास बुलाया. उसने अपने दोस्तों को वहां साथ चलने को कहा, लेकिन कोई उसके साथ नहीं गया.
आसपास के लोगों के अनुसार जब सोनू ठाकुर मिलन चौक के पास पहुंचा, तब वहां पहले से पांच-युवक खड़े थे. जिनमें से किसी ने सोनू ठाकुर पर नजदीक से दो राउंड फायरिंग की. इसमें एक गोली सोनू ठाकुर के सीने में लगी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों के अनुसार गुमला के चैनपुर का रॉकी नामक युवक सोनू ठाकुर से मिलने कभी-कभी आया करता था. वह जब सोनू को फोन कर बुलाता था, तब वह उससे मिलने पहुंचता था. हत्याकांड के पीछे कहीं रॉकी का हाथ तो नहीं. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस फोन करने वाले के बारे में सुराग लगाने के लिए सोनू ठाकुर के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने का भी प्रयास कर रही है.
घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करने का प्रयास कर रही है़, तािक हत्यारों का पता लगाया जा सके. इधर, सोनू ठाकुर की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन सहित महुआ टोली और शांति नगर के कई लोग रिम्स पहुंचे. रिम्स के बाहर सोनू के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा था. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल सहित कई पुलिसकर्मी रिम्स पहुंचे और घटना की जानकारी सोनू ठाकुर को जाननेवालों से ली. खबर लिखे जाने तक पुलिस की जांच जारी है़