Advertisement
बिहार : 55 हजार करोड़ के पैकेज का काम करेंगे समय पर पूरा : गडकरी
प्रमोद झा मोकामा : केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा पुनरुद्धार मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिये सड़क व पुल निर्माण के क्षेत्र में पचपन हजार करोड़ की जिम्मेदारी सौंपी है. इन योजनाओं का एक-एक काम समय पर पूरा कर देंगे. मोकामा में […]
प्रमोद झा
मोकामा : केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा पुनरुद्धार मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिये सड़क व पुल निर्माण के क्षेत्र में पचपन हजार करोड़ की जिम्मेदारी सौंपी है.
इन योजनाओं का एक-एक काम समय पर पूरा कर देंगे. मोकामा में 3769 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क व पुल परियोजना सहित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय मंत्री बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोकामा टाल क्षेत्र में जल जमाव की गंभीर समस्या है. इसके निदान के लिये मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. भारत सरकार टाल क्षेत्र की समस्या को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि गंगा में कई एजेंसियां काम कर रही हैं. यह एजेंसियां जल जमाव के निदान को लेकर भी काम करेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क से संबंधित चार परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने भूमि पूजन किया है़ आगे भी कई परियोजनाओं का काम शुरू होगा़ कुछ परियोजनाओं पर काम चल रहा है़ औंटा-सिमरिया फोर लेन सहित मोकामा में गंगा नदी में छह लेन पुल, बख्तियारपुर मोकामा फोर लेन,मधेपुरा से पूर्णिया व बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा एनएच सड़क को दस मीटर चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है.
– लखनऊ-पटना जुड़ेगा ग्रीन फील्ड
एक्सप्रेस वे से : मंत्री ने कहा कि लखनऊ से बलिया गोरखपुर बनने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पटना से जुड़ेगा. यूपी सरकार ने सड़क निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध करा दी है़ बिहार सरकार जमीन उपलब्ध कराये तो तेजी से काम होगा.
मधेपुरा जिले के फुलौत में कोसी नदी पर फोर लेन पुल का निर्माण तीन माह में शुरू हो जायेगा. बिहार में सोन नदी पर झारखंड से लगे पांडुका के बीच दो हजार करोड़ रुपये का पुल निर्माण होगा. पटना में रिंग रोड व गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल के लिये डीपीआर बन रहा है.
– पटना में 1742 करोड़ से गांधी सेतु का पुनरुद्धार : मंत्री ने कहा कि पटना में 1742 करोड़ से गांधी सेतु का पुनरुद्धार का काम समय से पूरा हो जायेगा़ एनएच मुंगेर से मिरजाचौकी एनएच 80, एनएच 131ए नरेनपुर-पूर्णिया, एनएच 31 किशनगंज शहर के लिये फोर लेन एलिवेटेड हाइवे के निर्माण हेतु डीपीआर बन रहा है. जलमार्ग को बढ़ावा देने के लिये पटना से हल्दिया छह टर्मिनल का निर्माण होगा. इसमें मनिहारी, कहलगांव, मनेर, बक्सर, बख्तियारपुर शामिल हैं. गंगा में 03 मीटर की गहराई के लिये उसकी सफाई का काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement