22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जीलिंग में हिंसा भड़काने के आरोपी बिमल गुरूंग की तलाश दूसरे दिन भी जारी

दार्जीलिंग: दार्जीलिंग के पास के वन क्षेत्रों में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरूंग को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा.शुक्रवारको तलाशी अभियान के दौरान गुरूंग के कथित समर्थकों ने पुलिस पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक उप-निरीक्षक की मौत हो गयी […]

दार्जीलिंग: दार्जीलिंग के पास के वन क्षेत्रों में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरूंग को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा.शुक्रवारको तलाशी अभियान के दौरान गुरूंग के कथित समर्थकों ने पुलिस पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक उप-निरीक्षक की मौत हो गयी और चार पुलिसकर्मी घायल होगये थे.

फिर हिंसा: विमल गुरुंग को पकड़ने गयी पुलिस के साथ जीएलपी की मुठभेड़ एसआइ शहीद, कई अन्य घायल

जीजेएम की ओर से दावा किया गया कि पुलिस की गोलीबारी में उसके भी तीन समर्थक मारे गये. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नेशनिवारको बताया कि पहाड़ियों में स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारु रूप से चल रहा है. गुरूंग अगस्त महीने से ही लापता हैं.

अगस्त में पश्चिम बंगाल सरकार ने दार्जीलिंग और उससे सटे इलाकों में कई बम धमाकों में कथित संलिप्तता के चलते उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया था. पहाड़ी क्षेत्र में 104 दिनका अनिश्चितकालीन बंद खत्म होने के बाद शुक्रवार को पहली बार हिंसा हुई थी.

दार्जीलिंग को कश्मीर नहीं बनने देंगे, कोलकाता में बोले विनय तमांग

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अपील के बाद 26 सितंबर को गुरूंग ने यह बंद वापस लिया था. जीजेएम, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी पार्टी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें