9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज निरीक्षण को पहुंची नैक की टीम ने छात्रों से जाना वर्ग संचालन का हाल

पूर्णिया. इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं और शुक्रवार की सुबह एक नया सवेरा लेकर आया और 69 वर्ष पुराने महाविद्यालय पूर्णिया कॉलेज के सुनहरे अतीत के पन्नों में एक नया अध्याय और जुड़ गया. वर्षों से कॉलेज के सुनहरे भविष्य की जो कवायद अध्यापकों और छात्रों द्वारा जारी थी, उसके इम्तहान की घड़ी तब आरंभ […]

पूर्णिया. इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं और शुक्रवार की सुबह एक नया सवेरा लेकर आया और 69 वर्ष पुराने महाविद्यालय पूर्णिया कॉलेज के सुनहरे अतीत के पन्नों में एक नया अध्याय और जुड़ गया. वर्षों से कॉलेज के सुनहरे भविष्य की जो कवायद अध्यापकों और छात्रों द्वारा जारी थी, उसके इम्तहान की घड़ी तब आरंभ हुई, जब शुक्रवार की सुबह ठीक 08:30 बजे नैक(नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल) की तीन सदस्यीय टीम पूर्णिया कॉलेज पहुंची जहां उन्होंने न केवल महाविद्यालय की संपदा का निरीक्षण किया बल्कि कॉलेज के प्राध्यापकों से उनकी उपलब्धियों के विषय में जानकारी प्राप्त की और सभी विभागों का भी अवलोकन किया. टीम ने इसके साथ महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से कॉलेज के शैक्षणिक माहौल के बारे में जाना.
राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ निरीक्षण : नैक की टीम का नेतृत्व प्रो के. वेंकटरमानी कर रहे थे. जबकि बतौर सदस्य डा जॉर्ज थलाथिल व प्रो हितेष शुक्ला शामिल थे. नैक की टीम के पूर्णिया कॉलेज पहुंचते ही उनका एनसीसी के छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया और स्कॉउट करते हुए उन्हें झंडोत्तोलन मंच तक पहुंचाया. नैक की टीम गार्ड ऑर्फ ऑनर प्राप्त करने के बाद कॉलेज प्रांगण स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के पास पहुंची, जहां उन्होंने बापू को नमन किया और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कॉलेज के निरीक्षण की शुरुआत हुई.
प्राचार्य से गुफ्तगू, आइक्यूओसी सदस्यों से मिली टीम : नैक की टीम सुबह नौ बजे कॉलेज प्राचार्य कक्ष में पहुंची, जहां उन लोगों ने महाविद्यालय प्राचार्य के साथ करीब 45 मिनट तक वार्ता की और उनसे कॉलेज संबंधी जानकारी प्राप्त की. तीन सदस्यीय नैक की टीम ने कॉलेज के नौ सदस्यीय आइक्यूओसी के सदस्यों से रू-ब-रू हुए और उपलब्धियों के विषय में पूछा. इसके बाद टीम ने कॉलेज के सभी विभागों के प्राध्यापकों से एक-एक कर मुलाकात की. टीम ने करीब दो घंटे तक कॉलेज में पदस्थापित प्राध्यापकों से उनकी उपलब्धियों के विषय में जानकारी हासिल की.
कॉलेज के सभी विभागों का किया अवलोकन : भोजन के उपरांत नैक के तीनों सदस्य अलग-अलग बंट गये और कॉलेज में संचालित सभी 16 विषयों के विभागों का बारीकी से अवलोकन किया. टीम ने इस दौरान विभागों के विभागाध्यक्षों से मुलाकात की और वहां की आधारभूत संरचना तथा नामांकित छात्रों के बाबत जानकारी हासिल किया. इस मौके पर नैक के सदस्यों ने विभाग में मौजूद छात्रों से उनके विषय संबंधी जानकारी भी प्राप्त किया.
छात्रों और पूर्ववर्ती छात्रों से टीम हुई रूबरू : विभागों का निरीक्षण करने के बाद बाहर निकले नैक के सदस्यों ने वर्ग से पढ़ाई कर निकल रहे एक छात्र को रोक कर उनसे कॉलेजों में शिक्षा के माहौल के विषय में जाना और उनसे वर्ग संचालन की जानकारी ली. सदस्यों ने छात्रों से उनके विभाग के बारे में पूछा और नियमित रूप से कॉलेज में वर्ग संचालन के बारे में जानने की कोशिश की. पहले दिन के निरीक्षण के अंत में नैक के सदस्यों ने पूर्व छात्रों से कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में मुलाकात की और उनके नजरिये से महाविद्यालय को जानने का प्रयास किया. पूर्व छात्रों ने संवाद कार्यक्रम के दौरान टीम को कॉलेज को और बेहतर बनाने का सुझाव भी दिया और उन्हें कॉलेज के स्वर्णिम इतिहास की याद दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें