जानकारी के अनुसार कार्मेल विद्यालय में मझरिया के अनूप सिंह की गाड़ी चलती है. गुरुवार को विद्यालय से छुट्टी होने के बाद बच्चों को पहुंचा कर अपने गांव के समीप वाहन को खड़ा कर दिये जहां देर रात असामाजिक तत्वों ने डीजल छिड़क कर वाहन में आग लगा दी. पुलिस घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त में जुटी हुई है.
Advertisement
बदमाशी: अगलगी के बाद मची अफरातफरी, जांच में जुटी पुलिस, स्कूल वैन में लगायी आग
बक्सर: असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की देर रात मैजिक वाहन में आग लगा दी. इस घटना में वाहन धू-धू कर जल गया. अचानक रात्रि प्रहर वाहन में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता. वाहन पूरी तरह […]
बक्सर: असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की देर रात मैजिक वाहन में आग लगा दी. इस घटना में वाहन धू-धू कर जल गया. अचानक रात्रि प्रहर वाहन में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता. वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था. इस घटना के बाद वाहन मालिक द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
15 बच्चे नहीं पहुंचे विद्यालय : असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूली वाहन में आग लगाने से 15 बच्चे शुक्रवार को विद्यालय नहीं पहुंच पाये. इसी वाहन से प्रतिदिन गांव से बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय आते हैं. वाहन जलने के बाद कोई भी बच्चा विद्यालय नहीं पहुंचा. हालांकि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement