जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिहारियां गांंव निवासी मौसमी मंडल का उसके पति के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद वह अपने आठ माह के बच्चे को लेकर घर से चुपचाप निकल गयी. बच्चे को उसने नयनजली झील में फेंक दिया और पंचानंद रेलवे स्टेशन पर लालगोगोला-सियालदह पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया.
इस घटना में उसका एक हाथ कट गया. परंतु झील में फेंके बच्चे की डूब जाने से मौत हो गयी. पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है.