मास्टर ट्रेनर डोली साहा ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ग्रामीण विकास पंचायतीराज के निर्देश महिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशक्षिण दिया जा रहा है. प्रशक्षिण में सदर प्रखंड के जयकिष्टोपुर, चांचकी, गधाईपुर, नवादा, मनिरामपुर पंचायत के मुखियाओं को कानून के बारे में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखियाओं को कानून के बारे में जानकारी रखना अति आवश्यक है. मुखिया पंचायत के लोगों को कानून के प्रति जागरूक करेंगे. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह शहरकोल पंचायत के मुखिया चत्रिलेखा गोंड, मनिरामपुर पंचायत की मुखिया अखतारा बानो, अजीफा बीवी, नाजमा बीवी सहित अन्य मौजूद थे.