17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ने व्यवसायी मीट का किया आयोजन, समस्याओं का होगा निराकरण : मुन्ना प्रसाद

गढ़वा : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा गढ़वा ने गुरुवार की शाम स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में व्यवसायिक मीट का आयोजन किया. इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यवसायियों के अलावा एसबीआइ के क्षेत्रीय एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व व्यवसायियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर की […]

गढ़वा : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा गढ़वा ने गुरुवार की शाम स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में व्यवसायिक मीट का आयोजन किया. इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यवसायियों के अलावा एसबीआइ के क्षेत्रीय एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व व्यवसायियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर की गयी.

इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यवसायी खाताधारियों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण करने के लिए किया गया है. इसके अलावा बैंक के उत्पाद एवं सेवा के बारे में भी जानकारी दी गयी. साथ ही व्यवसायियों को चालू खाता, सीसी एवं मुद्रा लोन आदि के लिए उन्हें आग्रह किया गया.

कार्यक्रम में बैंक द्वारा म्यूच्यूअल फंड, एसबीआइ लाइफ, एसआइपी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर व्यवसायियों ने भी अपनी समस्याएं रखी, जिसे बैंक के अधिकारियों ने सुना और उसके निराकरण का आश्वासन व्यवसायियों को दिया. इस दौरान बैंक द्वारा सिक्का नहीं लिये जाने की बात भी कही. इस पर बैंक के अधिकारियों ने कहा कि वह प्रतिदिन अपने शाखाओं में प्रत्येक जमाकर्ता ग्राहकों से ₹1000 का सिक्का लेते हैं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. अलावा बैंक द्वारा एसबीआइ डीजी वाउचर के बारे में विस्तार से व्यवसायियों को बताया गया. इसमें कहा गया कि मोबाइल के माध्यम से भी वे अपना वाउचर बनाकर मोबाइल से बैंक को ट्रांसफर कर सकते हैं और सिर्फ काउंटर पर बिना वाउचर का सिर्फ कैश दे सकते हैं. यह पेपर बैंकिंग सेवा के रूप में जाना जाता है. बैठक में सभी व्यवसायियों को बैंक ने एक- एक बुकलेट भी दिया, जिसमें बैंक से संबंधित सारी जानकारी व लेनदेन आदि के बारे में बुकलेट के माध्यम से बताया गया है.

कार्यक्रम का संचालन एफएलसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मुन्ना प्रसाद, क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक राम अवधेश प्रसाद सिंह, कपिल कुमार, एडीबी शाखा प्रबंधक अरशद हुसैन, एलडीएम अशोक कुमार तिर्की, एसएलसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ऊंची शाखा के प्रबंधक के के श्रीवास्तव, बाजार समिति के प्रबंधक ओ तिग्गा, मुख्य शाखा के फील्ड ऑफिसर राजीव नयन, प्रबंधक श्रीराजेन, गणेश मुर्मू एडीबी के संजय कुमार, अंकेश कुमार, आरसेटी के निदेशक राम लखन राम के अलावा व्यवसायी विनोद कमलापुरी, नंद कुमार गुप्ता, संतोष केसरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार गुप्ता, पदुमलाल अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, मनोज केसरी, शौकत खान, हर्ष अग्रवाल, शशि शेखर गुप्ता, मिथिलेश कुमार सिंह, रुस्तम अली, सुरेंद्र कुमार रवि सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें