19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सील कार्यालय का ताला तोड़ ले गये कागजात

पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी स्थित एक खदान के सील किये गये कार्यालय का ताला खोल कर हथियारबंद अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात चौकीदार के सामने से जब्त किये गये आवश्यक कागजात लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कार्यालय में छानबीन की, तो वहां से करीब […]

पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी स्थित एक खदान के सील किये गये कार्यालय का ताला खोल कर हथियारबंद अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात चौकीदार के सामने से जब्त किये गये आवश्यक कागजात लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कार्यालय में छानबीन की, तो वहां से करीब 1.96 लाख रुपये और एक बाइक बरामद किया है. पुलिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों उपायुक्त दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के संयुक्त नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने सुंदरापहाड़ी स्थित अली एंड ब्रदर्स के खदान में छापेमारी किया था. जहां से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक भी बरामद हुआ था. कार्रवाई के दौरान खदान के बगल स्थित कार्यालय को छापेमारी टीम की ओर से सील कर दिया गया था.

कार्यालय सील किये जाने के बाद एसपी श्री वर्णवाल के निर्देश पर मालपहाड़ी ओपी थाना पुलिस ने चार चौकीदार को वहां प्रतिनियुक्त किया था. गुरुवार रात्रि चार-पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने सील किये गये कार्यालय के बाहर प्रतिनियुक्त चौकीदार को रुपये का प्रलोभन देकर ताला खोलने का प्रयास किया. चौकीदार के नहीं मानने पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर अपने साथ लाये चाबी से कार्यालय का ताला खोल दिया और कार्यालय के भीतर जब्त किये गये आवश्यक कागजातों को लेकर फरार हो गये. अपराधियों द्वारा अंजाम दिये गये उपरोक्त घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी है. मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी सद्धिनाथ दुबे ने बताया कि मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें