यह जानकारी मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे ने दी. बताया : पूरे राज्य में बोकारो जिला से ही मनरेगा योजना के 10 मजदूर व प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभुकों ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत किया. इसमें मनरेगा मजदूरों में अरमो निवासी मुकेश कुमार यादव व कौशल यादव, संडे बाजार निवासी मो एजाज अहमद , गंडके निवासी सुरेंद्र सोरेन गंडके, दारिद निवासी मेही लाल मांझी, कोह निवासी संतोष रजवार, ओरदाना निवासी नरेंद्र हेंब्रम व बलदेव मांझी और पिंड्राजोरा निवासी नीरज कुमार महतो व दिनबंधु कुमार महतो शामिल थे.
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों में बांस टोरा निवासी कार्तिक दास, जारंगडीह पश्चिमी निवासी गोविंद महतो, तारानारी निवासी रामेश्वर महतो तारानारी, साड़म निवासी लक्ष्मी नारायण महतो, अंगवाली निवासी मीना देवी व सीता देवी और गायछंदा निवासी जलाल अंसारी, मिराज अंसारी, आसिक नासरी व नुरजहां बीबी शामिल थे.