20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी, सदस्य भी चुनाव लड़कर बन सकेंगे पदाधिकारी

जमशेदपुर: टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर से अब प्रबंधन के लोगों का एकाधिकार खत्म हो गया है. नये प्रावधान में अब सोसायटी के आम सदस्य यानि कर्मचारी भी चुनाव मैदान में उतरकर चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष बन सकते है. अब तक तीनों अहम पदों पर प्रबंधन के अधिकारी ही विराजमान […]

जमशेदपुर: टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर से अब प्रबंधन के लोगों का एकाधिकार खत्म हो गया है. नये प्रावधान में अब सोसायटी के आम सदस्य यानि कर्मचारी भी चुनाव मैदान में उतरकर चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष बन सकते है. अब तक तीनों अहम पदों पर प्रबंधन के अधिकारी ही विराजमान रहते थे.

अब अधिकारियों को भी सोसायटी का चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरना होगा. चुनाव मैनेजिंग कमेटी के सभी 13 पद पर होगा. अब तक 10 पदों के लिए चुनाव होता था.

नये प्रावधान में सोसायटी के कुल 10 पदों में से पांच महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. एक-एक सीट पर आदिवासी और हरिजन महिला और तीन कमेटी मेंबर का पद जनरल कोटा का होगा. रिक्त पदों को आरक्षित कोटा के तहत ही चुनाव के जरिये भरना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें