22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिहायशी इलाकों में बिछा रहे हैं 33 केवीके का तार

सुरक्षा को ले मुख्य पार्षद, इओ व पार्षद मिले बिजली विभाग के कार्यापालक अभियंता से अररिया : रिहायशी इलाकों से होकर गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तारों पर शहरवासियों की आपत्ति के बाद गुरुवार को मुख्य पार्षद, इओ व अन्य पार्षद वार्ड संख्या आठ पहुंचे. वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार पासवान उर्फ मुच्चू […]

सुरक्षा को ले मुख्य पार्षद, इओ व पार्षद मिले बिजली विभाग के कार्यापालक अभियंता से
अररिया : रिहायशी इलाकों से होकर गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तारों पर शहरवासियों की आपत्ति के बाद गुरुवार को मुख्य पार्षद, इओ व अन्य पार्षद वार्ड संख्या आठ पहुंचे.
वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार पासवान उर्फ मुच्चू ने नप कार्यालय को इसकी सूचना देकर जान-माल के नुकसान होने की चिंता जाहिर की थी. इसके बाद मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय, ईओ भवेश कुमार, पार्षद सुमित ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि बबलू मंडल इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के कार्यालय में जाकर उनसे मिले. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को बताया कि 33 हजार का तार रिहायशी इलाकों से बगैर कवर वायर के गुजरना दुर्घटना की संभावना को आमंत्रणण दे रहा है. 11 हजार वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में आने के कारण पहले भी कुछ मवेशियों की जान जा चुकी है.
जिसका अब तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है. दूसरी तरफ वार्ड संख्या आठ के रिहायशी इलाकों से 33 हजार वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में दुर्घटनाओं को आमंत्रित करना माना जायेगा. ईओ श्री कुमार ने कहा कि शहर से गुजरने वाले 33 हजार वोल्ट के तारों पर कवर लगाये जाने के प्राक्कलन की उन्हें जानकारी है. शहरवासियों के हित के लिए यह जरूरी भी है.
इसका समर्थन मुख्य पार्षद श्री राय ने भी किया. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि डीपीआर में एलटी वायर को छोड़कर किसी भी अन्य जैसे हाई टेंशन का कवर्ड वायर लगाने का प्रावधान नहीं है. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पोल की ऊंचाई 13 मीटर रखी गयी है. पोल से पोल की दूरी भी कम की गयी है. बावजूद अगर परेशानी है तो तार के नीचे गार्ड वायर लगेगा, जिससे नुकसान की संभावना नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें