जानीमानी टीवी और भोजपुरी अभिनेत्री संचिता बनर्जी हाल ही में अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका जन्म 23 मार्च को कलकत्ता में हुआ था. संचिता ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, मेरे परिवार में एक्टिंग फील्ड से कोई नहीं है लेकिन सभी ने मेरा सपोर्ट किया. बचपन से मेरा मॉडल और अभिनेत्री बनने का सपना था.’
कुछ दिनों पहले DainikBhaskar.com से बातचीत में संचिता ने अपने निजी जीवन के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किये. संचिता के पिता श्यामेल बनर्जी का फैमिली बिजनेस है और मां हाउसवाइफ हैं. उनका एक भाई जॉय है जो एनिमेशन की फील्ड में काम करता है.
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने 11वीं तक ही पढ़ाई की है, मुझे मॉडलिंग में इंटरेस्ट था. इसलिए पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं दिया.’ उन्होंने बताया कि कोलकाता में काफी पहले उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. काफी छोटी उम्र में उन्होंने कुमार सानू के एक एल्बम में किया था लेकिन उन्हें इसके लिए पैसा नहीं मिला था. DainikBhaskar.com से बातचीत में उन्होंने कहा, पहली सैलरी से मुझे 1200 रुपये एक डिटरजेंट के एड के लिए मिली थी.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैंने फिर कोलकाता में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट ‘तिलोत्तोमा’ में भाग लिया और फर्स्ट आई थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां से मुंबई जाने के बारे में कहा था तो उनकी मां घबरा गई थीं. उनको इस बात का डर था कि मैं वहां कैसे रहूंगी. मां ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वे भाई के साथ ही मुंबई में रहेंगी. शर्त मानने के बाद ही मुझे मुंबई जाने की इजाजत दी गई.
उन्होंने कहा,’ मुंबई पहुंच कर मैंने किशोर नामित एक्टिंग इंस्टिट्यूट से कोर्स किया, फिर अतुल माथुर से एक्टिंग की बारीकियां सीखी. अतुल सर से ही वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने भी एक्टिंग सीखी है. मेरे पास मॉडलिंग का प्रोफाइल था, इसी से अपना खर्च निकल लेती हूं. एक्टिंग के लिए मैंने कभी किसी से सोर्स नहीं लगाया.’
कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा करते हुए अभिनेत्री ने कहा,’ पिछले 7 सालों में 100 से ज्यादा ऑडिशन दिए, कई जगह सिलेक्ट भी हुई, लेकिन कास्टिंग काउच वाला मैटर बीच आ जाता था. कई बड़े बैनर की फिल्में भी मिली, लेकिन बीच के लोग फंसाते थे. लेकिन मैं अपने करियर के लिए किसी भी गंदी चीज से कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती थी. क्योंकि मुझे अपने टैलेंट पर भरोसा था. मैं बस एक मौके की तलाश कर रही थी अपने हुनर को दिखाने की.’