19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्ला केंद्रीय अस्पताल पहुंचने में मरीजों को परेशानी

कल्ला के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए विभागीय स्तर पर कोई पहल नहीं बीच में क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर लगायी गयी है रोक आसनसोल : कल्ला पुल के क्षतिग्रस्त होने के 48 घंटे बाद भी पुल की मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई पहल न होने […]

कल्ला के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए विभागीय स्तर पर कोई पहल नहीं
बीच में क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर लगायी गयी है रोक
आसनसोल : कल्ला पुल के क्षतिग्रस्त होने के 48 घंटे बाद भी पुल की मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई पहल न होने से निकटवर्ती ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह पुल के बीचों बीच लंबी दरार को देख अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुल के दोनों और बेरिकेटिंग कर भारी वाहनों का आवागमन वजिर्त कर दिया गया.
कल्ला पुल के रखरखाव के दायित्व प्राप्त पीडब्ल्यूूडी विभाग पुल की मरम्मत को लेकर सक्रिय रहा होता तो यह स्थिति नहीं होती. पुलिस, प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के मदद से पुल के दोनों ओर से आ रहे वाहनों को रोका गया और सिविक वोलेंटियर्स की तैनाती की गयी है. पुल के उस पार उत्तर दिशा की ओर स्थित कल्ला सेंट्रल अस्पताल में मरीजों को ले जाने को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
जानकारी न होने के कारण इसीएल के विभिन्न स्वास्थय केंद्रों एवं कोलियरियों से मरीजों को लेकर कल्ला अस्पताल आने वाले एंबुलेंस वैन को कल्ला पुल के पास बेरिकेटिंग देख वापस घुम कर लंबी दूरी तय करते हुए भानोडा होते हुए कल्ला सेंट्रल अस्पताल को जाना पडा. कल्ला से पठन पाठन को काजी नजरूल विश्वविद्यालय आने वाले स्टूडेंटसों को भी बसों का परिचालन न होने से दिक्कतों का सामना करना पडा.
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता गौतम चटर्जी ने कहा कि कल्ला पुल को नये ढंग से बनाये जाने की योजना है. प्रस्ताव भेजा गया है. बुधवार को क्षतिग्रस्त होने के बाद पुल के अस्थायी मरम्मत कर कुछ दिनों के बाद चालू किया जायेगा. इस दिशा में जल्द ही काम आरंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें