सिटी मैनेजर व जलकल अधीक्षक को फटकार
भागलपुर : निगम हॉल में पैन इंडिया एजेंसी, बुडको, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता, मेयर और डिप्टी मेयर के साथ गुरुवार को नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बैठक की और जलापूर्ति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली.
उन्होंने सिटी मैनेजर से शहर में जल-जमाव की समस्या और योजनाओं की स्थिति की जानकारी मांगी. इस पर सिटी मैनेजर ने जो जवाब दिया उससे मंत्री संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी से पूछा कि जलापूर्ति की मॉनीटरिंग करते हैं कि नहीं, तो वे भी इसका जवाब ठीक से नहीं दे पाये. इस पर मंत्री ने दोनों अधिकारियों को फटकार लगायी और कहा कि काम पर ध्यान दें और योजना के बारे में सटीक जानकारी रखें.
बैठक में उन्होंने निगम के कार्यपालक अभियंता से नाला की चौड़ाई और उसके लेवल के बारे में पूछा, तो वह भी नहीं बोल पाये. नगर विकास मंत्री इस पर नाराज हुए. बैठक में मेयर सीमा साहा ने जलापूर्ति एजेंसी द्वारा शहर में पाइप बिछाने को लेकर सड़क पर खोदे गये गड्डे को सही से नहीं भरने की शिकायत की.
मेयर की बात पर मंत्री श्री शर्मा ने संज्ञान लेते हुए छठ के बाद से खोदी गयी सड़क के गड्डे को भरने का निर्देश दिया. निगम की योजना से शहर में बनाये गये कई नाले से पानी की निकासी का मामला डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने उठाया और मंत्री से आग्रह किया कि निगम में इंजीनियरों की टीम चाहिए.