23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : उत्तर 24 परगना में अज्ञात बुखार का आतंक, 24 घंटे में बुखार से पांच लोगों की मौत

पिछले सात दिनों में 10 से भी अधिक लोगों की जा चुकी है जान कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कई क्षेत्रों में अज्ञात बुखार का कहर देखने को मिला है. जिले के देगंगा, अशोकनगर व बनगांव में अज्ञात बुखार की वजह से लगभग पांच लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में देगंगा […]

पिछले सात दिनों में 10 से भी अधिक लोगों की जा चुकी है जान
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कई क्षेत्रों में अज्ञात बुखार का कहर देखने को मिला है. जिले के देगंगा, अशोकनगर व बनगांव में अज्ञात बुखार की वजह से लगभग पांच लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में देगंगा के तीन और अशोकनगर व बनगांव से एक-एक लोग शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, देगंगा के चांपातला गांव की रहनेवाली ताजमिरा बेगम (37), पंडित पोल इलाके की मजिना बीबी (55) व चाकला गांव के रहनेवाले एक व्यक्ति की मौत अज्ञात बुखार की वजह से हुई है. ताजमिरा बेगम व मजिना बीबी का हाड़ोवा अस्पातल में इलाज चल रहा था, जबकि चाकला गांव के रहनेवाले व्यक्ति की मृत्यु कोलकाता के बेलियाघाटा स्थित आइडी अस्पताल में हुई है. वहीं, अशोकनगर के बनबनिया के रहनेवाले अजय बाला (37) की भी अज्ञात बुखार की वजह से मौत हो गयी है, उनका स्थानीय एक चिकित्सक इलाज कर रहे थे, इसके बाद स्थिति गंभीर होने के बाद उनको हाबरा अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.
दूसरी ओर, बनगांव में भी अब अज्ञात बुखार का मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात बुखार की वजह सेे कक्षा 11 की छात्रा पुष्पा हाजरा (16) की मौत हो गयी है, वह बनगांव के शक्तिगढ़ की रहनेवाली थी.
जानकारी के अनुसार, पहले पुष्पा को स्थानीय निजी पैथोलॉजी सेंटर से रक्त की जांच करायी गयी थी और पैथोलॉजी सेंटर ने गलत रिपोर्ट दी थी. इस वजह से उसका इलाज सही प्रकार से नहीं हो पाया. पिछले छह दिनों से वह बुखार से त्रस्त थी, लेकिन गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में इस क्षेत्र में अज्ञात बुखार की वजह से 10 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
कोलकाता़ : अज्ञात बुखार से बच्चे की मौत
कोलकाता़ : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र स्थित कुमड़ा घोष इलाके में सात वर्षीय बच्चे की अज्ञात बुखार से मौत हो गयी़ मृतक का नाम बावन घोष था़ वह कुमड़ा स्थित जिएसएपी विद्यालय में पहली कक्षा का छात्र था़
सूत्रों के अनुसार, गत सोमवार उसे बुखार की शिकायत पर हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर मंगलवार को उसे कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में रेफर कर दिया गया़ बुधवार सुबह नौ बजे के करीब उसकी मौत हो गयी़ मृतक के परिजनों का आरोप है डेंगू से बच्चे की मौत हुई है़ वहीं कुमड़ा पंचायत प्रधान रीता देवनाथ का कहना है कि कुमड़ा ग्राम पंचायत में अब-तक डेेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें