रांची : पलामू प्रमंडल के लातेहार जिला के बेतला अभ्यारण्य में स्थित केडा गांव में एक हाथी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जाता है कि मारा गया हाथी नर हाथी है.
नर हाथी को गोली मारे जाने की खबर मिलने के बाद वन विभाग के वरीय पदाधिकारी केडा गांव पहुंच गये हैं. बताया जा रहा है कि शिकारियों ने इस नर हाथी को गोली मारी है, जिससे हाथी की मौत हो गयी.
VIDEO : 11 लोगों की जान लेनेवाले बिहार से आये बिगड़ैल हाथी को झारखंड में मारी गोली
वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. हाथी को गोली मारने वाले शिकारियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले दिनों साहेबगंज में एक हाथी को हैदराबाद के हंटर नवाब ने गोली मारी थी. इस हाथी की हत्या करनी पड़ी थी, क्योंकि उसने साहेबगंज के जंगलों और जंगल के आसपास बसी बस्तियों में उत्पात मचा रखा था.
कफन व फूल माला चढ़ा कर जंगल में किया गया हाथी का अंतिम संस्कार
बिहार से आये इस बिगड़ैल हाथी ने मरने से पहले 11 लोगों की जान ले ली थी. वन विभाग जब उस पर किसी भी तरह से काबू नहीं पा सका, तो हैदराबाद से हंटर नवाब को बुलाया गया और उन्होंने हाथी को गोली मारकर लोगों को उसके उत्पात से निजात दिलायी.