10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रद्द हो सकता है वकील का लाइसेंस

एपीपी को पीटने का मामला. बार की जांच में अधिवक्ता शमीम दोषी महिला एपीपी को पीटने का मामला, बार की ओर से गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई आरोपी अधिवक्ता से बार ने मांगा स्पष्टीकरण, सही जवाब नहीं देने पर लाइसेंस रद्द की होगी अनुशंसा बेतिया : सिविल न्यायालय के कोर्ट रूम में […]

एपीपी को पीटने का मामला. बार की जांच में अधिवक्ता शमीम दोषी
महिला एपीपी को पीटने का मामला, बार की ओर से गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
आरोपी अधिवक्ता से बार ने मांगा स्पष्टीकरण, सही जवाब नहीं देने पर लाइसेंस रद्द की होगी अनुशंसा
बेतिया : सिविल न्यायालय के कोर्ट रूम में महिला एपीपी वंदना अग्रवाल को पीटने के मामले में अधिवक्ता शमीम अफरोज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उधर, नगर थाने में अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई तो दूसरी तरफ बार की ओर से गठित जांच कमेटी ने अपने रिपोर्ट में अधिवक्ता शमीम को दोषी करार दिया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर बार ने अधिवक्ता शमीम से दो दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है. बार का कहना है कि तथ्यपूर्ण पक्ष नहीं रखने की दशा में अधिवक्ता के लाइसेंस रद्द की अनुशंसा की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को न्यायालय में फास्टट्रैक कोर्ट के द्वितीय न्यायाधीश के रूम में अधिवक्ता शमीम अफरोज व महिला एपीपी वंदना अग्रवाल के साथ मारपीट का मामला आया था.
आरोप है कि अधिवक्ता शमीम पहले महिला एपीपी की गोद में बैठ गये और फिर बाद में महिला एपीपी को थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले में महिला एपीपी के आवेदन पर बार एसोसिएशन की ओर से वरीय अधिवक्ता शैलेंद्र सिंहा व अशोक शर्मा की कमेटी गठित की थी. कमेटी ने मामले में न्यायालय में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों का बयान दर्ज कर बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट बार में सौंपी.
जांच टीम ने अधिवक्ता को दोषी पाया है. इधर, बुधवार को बार एसोसिएशन कोर कमेटी की इस मुद्दे को लेकर बैठक हुई. बैठक में जांच रिपोर्ट के आधार पर अधिवक्ता शमीम अफरोज से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई. इसके अलावे बार ने नगर थाने में दर्ज एफआईआर में अधिवक्ता पर लगाई गई धाराओं पर भी आपत्ति दर्ज की.
अधिवक्ता शमीम ने महिला एपीपी पर लगाया बदसलूकी का आरोप
मारपीट के आरोपी अधिवक्ता शमीम अफरोज ने अपने बचाव में बार एसोसिएशन का शरण लिया है. उन्होंने एसोसिएशन में एक आवेदन देकर महिला एपीपी वंदना अग्रवाल पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. घटना का जिक्र करते हुए अधिवक्ता ने महिला एपीपी पर पहले उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें