8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी से रिलायंस पेट्रोल पंप का मैनेजर गायब अपहरण की आशंका

कुढ़नी : कुढ़नी थाने के एनएच-77 स्थित तुर्की ओपी के सकरी सरैया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर शंभु शंकर को अगवा किये जाने का मामला बुधवार को सामने आया है. मंगलवार सुबह नौ बजे से ही वे पेट्रोल पंप से गायब हैं. खोजबीन के दौरान मधौल गांव स्थित एक लाइन होटल के पास से […]

कुढ़नी : कुढ़नी थाने के एनएच-77 स्थित तुर्की ओपी के सकरी सरैया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर शंभु शंकर को अगवा किये जाने का मामला बुधवार को सामने आया है. मंगलवार सुबह नौ बजे से ही वे पेट्रोल पंप से गायब हैं. खोजबीन के दौरान मधौल गांव स्थित एक लाइन होटल के पास से लावारिस स्थिति उनकी बाइक बरामद की गयी है. इससे उनके अपहरण की आशंका जतायी जा रही है. पेट्रोल पंप संचालक माड़ीपुर पावर हाउस रोड निवासी शशांक शेखर ने कुढ़नी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मैनेजर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बिक्री की राशि जमा नहीं होने पर इंचार्ज ने की खोजबीन :बताया जाता है कि मंगलवार को समय पर पेट्रोल पंप से बिक्री की राशि जमा नहीं होने पर इंचार्ज शुभा रंजन ने मैनेजर शंभु शंकर के मोबाइल पर फोन किया. फोन रिसीव नहीं होने पर राशि जमा नहीं होने की शिकायत संचालक माड़ीपुर निवासी शशांक शेखर से की.

उन्होंने भी मैनेजर के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ. पेट्रोल पंप के कर्मियों ने मैनेजर के पंप से कहीं चले जाने की जानकारी संचालक को दी. इसके बाद उनकी पत्नी सीमा कुमारी के नंबर पर फोन किया गया. उन्होंने सुबह पांच बजे ही पेट्रोल पंप के लिए निकलने की जानकारी देते हुए घर नहीं लौटने की बात बतायी. इसके बाद उनकी खोजबीन शुरू हो गयी़.

लावारिस स्थिति में बाइक मिलने से अपहरण की आशंका
मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे शंभु शेखर सदर थाने के अतरदह मोहल्ला स्थित इंद्रा कॉलोनी से सकरी सरैया पेट्रोल पंप के लिए निकले थे. सुबह 9.20 बजे वे अचानक कहीं निकल गये थे. पेट्रोल पंप इंचार्ज की शिकायत पर उनकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. उनके अचानक गायब होने की जानकारी मिलने पर परिजन भी परेशान थे. बुधवार की सुबह संबंधी छोटू के साथ परिवार के कई लोग जब उनकी खोजबीन के दौरान पेट्रोल पंप जा रहे थे, तो मधौल स्थित एक लाइन होटल के पास उनकी बाइक को लावारिस स्थिति में देखा. पत्नी सीमा कुमारी से नंबर कंफर्म किया. इसके बाद उनके अपहरण की आशंका जतायी जाने लगी है.
पुलिस ने मोबाइल व बाइक िकया जब्त
गायब मैनेजर शंभु शंकर की बाइक लावारिस स्थिति में बरामद होने की जानकारी मिलते ही तुर्की ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसे बरामद कर लिया. पेट्रोल पंप स्थित कार्यालय से उनके मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पेट्रोल पंप से निकलने के पहले वे अपना मोबाइल कार्यालय में ही छोड़ गये थे. मोबाइल पर आये मैसेज व कॉल से पुलिस को इस घटना के संबंध में कुछ सुराग मिलने की बात कही जा रही है. पुलिस ने उनकी बरामदगी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें