नगर थाना कांड संख्या 632/17 में धारा 406 व 410 के तहत देवघर के तत्कालीन सब रजिस्ट्रार अजय कुमार हेम्ब्रम, सहायक अर्जुन रविदास, डीड राइटर सीताराम पंडित, दिलीप कुमार(गुलजारबाग, पटना), कृष्णा चौधरी (आलमगंज, पटना), बमबम कुमार देव (कुशमाहा, जीडीह), शंभु शरण सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह (तीनों रानी कोठी, विलियम्स टाउन) पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुषमा बलियासे ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह जमीन सेंट्रल बैंक कर्मचारी स्वावलंबी को-ऑपरेटिव सोसाइटी की है.
Advertisement
श्यामगंज मौजा में जमीन रजिस्ट्री का मामला, पूर्व सब रजिस्ट्रार, सहायक समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी
देवघर: वर्ष 2008 में शहर के श्यामगंज मौजा में 6027 वर्गफीट जमीन रजिस्ट्री में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बिलासी निवासी अजीत बलियासे की पत्नी सुषमा बलियासे ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना कांड संख्या 632/17 में धारा 406 व 410 के तहत देवघर के तत्कालीन सब रजिस्ट्रार अजय कुमार हेम्ब्रम, […]
देवघर: वर्ष 2008 में शहर के श्यामगंज मौजा में 6027 वर्गफीट जमीन रजिस्ट्री में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बिलासी निवासी अजीत बलियासे की पत्नी सुषमा बलियासे ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संस्था के अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी, सचिव दिलीप कुमार व प्रबंधक बमबम कुमार देव हैं. संस्था ने कुल 6027 वर्गफीट जमीन में 3032 वर्गफीट जमीन सुषमा बलियासे के नाम से 2005 में रजिस्ट्री किया व शेष 2995 वर्गफीट पक्का मकान वाली जमीन की रजिस्ट्री बाद में करने की बात कह कर टालते गये, इसके एवज में सुषमा ने चेक माध्यम से भुगतान भी कर दिया था. पूरी जमीन जमीन रजिस्ट्री नहीं किये जाने पर सुषमा ने कोर्ट में टाइटल सूट दाखिल कर दिया, लेकिन वर्ष 2008 में दिलीप कुमार, कृष्णदेव चौधरी, बमबम देव ने मिलकर विलियम्स टाउन निवासी तीनों भाई शंभु शरण सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह के नाम से उक्त जमीन की रजिस्ट्री कर दी है. श्रीमती बलियासे का आरोप है कि उक्त लोगों ने कोर्ट के टाइटल सूट को छुपाकर डीड राइटर्स सीताराम पंडित द्वारा फर्जी डीड तैयार किया व रजिस्ट्री ऑफिस के पूर्व सब रजिस्ट्रार अजय हेम्ब्रम व सहायक अर्जुन रविदास के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत जमीन की रजिस्ट्री करा ली है. सुषमा ने डीड संख्या 751/08 को गलत ठहराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement