9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिताब दियारा के लिए मिलकर कार्य करेंगे यूपी-बिहार

छपरा(सारण)/मांझी : केंद्रीय संसदीय कार्य एवं रसायन उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि जब तक जीवित रहूंगा, तब तक सिताब दियारा आते रहूंगा.जेपी के पैतृक गांव सिताब दियारा में आयोजित जेपी की जयंती समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार और यूपी दोनों राज्य सरकारें तथा केंद्र सरकार संयुक्त रूप […]

छपरा(सारण)/मांझी : केंद्रीय संसदीय कार्य एवं रसायन उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि जब तक जीवित रहूंगा, तब तक सिताब दियारा आते रहूंगा.जेपी के पैतृक गांव सिताब दियारा में आयोजित जेपी की जयंती समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार और यूपी दोनों राज्य सरकारें तथा केंद्र सरकार संयुक्त रूप से योजना तैयार कर सिताब दियारा को कटाव से बचाने के लिए कार्य करेगी.
उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल तथा बलिया सांसद भरत सिंह की मांग पर कहा कि सिताब दियारा को गंगा व सरयू नदी की धारा में विलीन नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की . जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो हमने यहां राष्ट्रीय स्मारक बनाने की स्वीकृति दिलायी और इसके लिए राशि का आवंटन भी कराया.
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जेपी जयंती के अवसर पर स्मारक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष जेपी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन कराने की योजना बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में इस क्षेत्र का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
सरकार की गलती स्वीकार करता हूं: डॉ सीएन गुप्ता
छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा है कि सरकार की गलती को स्वीकार करता हूं. केंद्र के अलावा दोनों प्रदेशों में हमारी सरकार है. जेपी की जन्म स्थली को कटाव से बचाने के लिए कार्य नहीं किया गया है.
और यही हालत रही, तो कुछ महीनों में सिताब दियारा का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. कटाव से बचाने के लिये सरकार से जो गलती हुई है, उसे मैं स्वीकार कर रहा हूं.
लोकतंत्र को जेपी ने स्थापित किया : ओम प्रकाश यादव
सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा है कि देश को लोकतंत्र को जेपी ने स्थापित किया. इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा है.जेपी आंदोलन में मुझे भी भाग लेने का मौका मिला है.उनके आदर्शों ने मुझे यहां तक पहुंचाया है. जेपी की पवित्र भूमि को नमन करने का मौका मिला है. पड़ोसी जिले में देश का ऐतिहासिक धरोहर है. उन्हीं से प्रेरणा लेकर सीवान को अपराधमुक्त हमने बनाया.
सड़क निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं : नंदकिशोर
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा खुद हम जेपी की आंदोलन की कोख से पैदा होकर नेता बने हैं, ऐसे में जेपी के पैतृक गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि बांध उत्तर प्रदेश में पड़ता है जिसका निर्माण यूपी की सरकार करा दे, बिहार सरकार सड़क का निर्माण करायेगी. इसके लिए जितनी राशि की जरूरत होगी, वह बिहार सरकार देगी.
लोकतंत्र को बचाने में जेपी का योगदान अहम : नित्यानंद
लोकतंत्र को बचाने में जयप्रकाश नारायण ने अहम भूमिका निभायी थी. जब आजादी के बाद देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ा, तब भी जेपी ने आंदोलन करके लोकतंत्र की रक्षा की. आजादी की लड़ाई से लेकर लोकतंत्र को बचाने तक की लड़ाई जेपी ने लड़ी.
इसी सिताब दियारा से संपूर्ण क्रांति की लड़ाई की जेपी ने शुरुआत की थी. उस समय देश की लोकतंत्र खतरे में थी. समारोह में कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह, विधान परिषद के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राणा प्रताप सिंह डब्लू, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें