9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीय पार्टियां एक व्यक्ति की जागीर, यह देश के लिए खतरा : मुकुल रॉय

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता मुकुल राॅय राज्यसभा और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देनेके बाद खूब बोले. कल तक क्षेत्रीय दल के नेता रहे मुकुल रॉय ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां देश के लिए घातक होती हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला और ममता जी […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता मुकुल राॅय राज्यसभा और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देनेके बाद खूब बोले. कल तक क्षेत्रीय दल के नेता रहे मुकुल रॉय ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां देश के लिए घातक होती हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला और ममता जी ने बाद में उसी पार्टी से हाथ मिला लिया.

मुकुल रॉय ने कहा कि कांग्रेस आज ममता जी के लिए धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो से पूछा कि जब वह कांग्रेस के साथ काम कर ही रही हैं, तो पार्टी का कांग्रेस में विलय क्यों नहीं कर देतीं? उन्होंने कहा कि पार्टीमें कई मुद्दों परउनके मतभेद थे.

राज्यसभा और तृणमूल से इस्तीफा देने के बाद मुकुल का ममता पर बड़ा हमला, कहा : पार्टी का कार्यकर्ता हूं, किसी का नौकर नहीं

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी एक व्यक्ति की जागीर होती है. उसकी मर्जी से चलती है. उसमें व्यक्तिवाद हावी होता है. यह देश के लिए घातक होता है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं, किसी के नौकर नहीं. रही बात उन्हें गद्दार का खिताब देने की, तो बंगाल की जनता इसका जवाब देगी. बंगाल के 77 हजार बूथ सेउनका नाता है.

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं राजनीति से छुट्टी ले रहा हूं. कुछ दिन आराम करूंगा और दीपावली बाद आगे की रणनीति का एलान करूंगा.’ इसके साथ ही उन्होंने भाजपासे निकटता का संकेत देते हुए कहा, ‘दीपावलीके बाद मैं बता दूंगा कि मैं क्या करूंगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें