Advertisement
दहशत में कर्मी, निर्माण कार्य बंद
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर निर्माण कार्य बंद कराने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में धनेश्वरनाथ कंस्ट्रक्शन व आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के व्यवस्थापक सह धनरूआ थाना के कोसुत ग्रामवासी राजीव कुमार सिंह ने हुलासचक […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर निर्माण कार्य बंद कराने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में धनेश्वरनाथ कंस्ट्रक्शन व आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के व्यवस्थापक सह धनरूआ थाना के कोसुत ग्रामवासी राजीव कुमार सिंह ने हुलासचक वीर ग्रामवासी अनिल टाइगर के खिलाफ बुधवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने अनिल टाइगर के घर पर दबिश डाली, लेकिन वह फरार था. मिली जानकारी के मुताबिक धनेश्वरनाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी व आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी का बीते कुछ माह से धनरूआ प्रखंड के मई से चकजोहरा व किस्तीपुर-मधुबन रोड से भाया कोसुत रामपुर रोड में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. आरोप है कि करीब एक माह पूर्व अनिल टाइगर ने खुद को संगठन-पार्टी का होने का हवाला देकर खर्च के नाम पर मदद की मांग की थी.
बीते सोमवार को उसने फोन कर संवेदक से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इधर, बुधवार को जब कंपनी के द्वारा किस्तीपुर-मधुबन रोड से भाया कोसुत रामपुर रोड स्थित किरानीचक के पास पीसीसी ढलाई का काम कराया जा रहा था, तो अनिल टाइगर ने अपने दो आदमियों को बाइक से वहां भेजा और उसने कंपनी के द्वारा बहुत से निर्माण कार्य कराने की बात कह कंपनी के मुंशी शैलेंद्र कुमार सिंह से रंगदारी के रूप में मांगी गयी रकम अब तक न देने की बात कह काम बंद कर देने की धमकी दी. ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इसके बाद दहशत में आये मुंशी व मजदूरों ने निर्माण कार्य बंद कर दिया .
धनरूआ थाने में मामला दर्ज : घटना की सूचना व्यवस्थापक राजीव कुमार सिंह को दी .सूचना पाकर राजीव कुमार तुरंत मौके पर पहुंच मुंशी से सारी घटना की जानकारी ली और तुरंत इस संबंध में धनरूआ थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें हुलासचक वीर के अनिल टाइगर को नामजद करते हुए कहा गया बीते एक माह से विभिन्न माध्यमों से वह उन्हें परेशान कर रहा है और अब तो बतौर बीस लाख की रंगदारी देने अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है.
इधर, थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि अनिल आइगर की गिरफ्तारी के लिए उसके घर छापेमारी की गयी, लेकिन वह फरार था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement