12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल का पार्टी छोड़ना, तृणमूल के लिए बनेगा नासूर : अधीर

कोलकाता: मुकुल राय का पार्टी छोड़ना तृणमूल कांग्रेस के लिए जख्म जैसा है. समय के साथ यह जख्म नासूर बन जायेगा. ये बातें बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहीं. मुकुल राय के तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा सांसद पद छोड़ने के मसले पर कांग्रेस नेता ने तृणमूल कांग्रेस […]

कोलकाता: मुकुल राय का पार्टी छोड़ना तृणमूल कांग्रेस के लिए जख्म जैसा है. समय के साथ यह जख्म नासूर बन जायेगा. ये बातें बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहीं. मुकुल राय के तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा सांसद पद छोड़ने के मसले पर कांग्रेस नेता ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए संभावना जतायी है कि मुकुल राय ही नहीं, भविष्य में कई बड़े नेता तृणमूल कांग्रेस छोड़ देंगे. मुकुल काफी अरसे से तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे थे. पार्टी में उनके भी कई अनुगामी हैं.
मुकुल राय के पार्टी छोड़ने के बाद उनके अनुगामी असंतुष्ट जरूर हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुकुल राय के पार्टी छोड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस के परदे के पीछेवाले कई राज खुलेंगे. मुकुल राय के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना से संबंधित प्रश्न पर श्री चौधरी ने कहा कि यदि वह पार्टी में आने की इच्छा जताते हैं, तो इसपर फैसला पार्टी नेतृत्व ही लेगा. रही मुकुल राय से उनकी मुलाकात की, तो वह औपचारिक थी. मुकुल राय के साथ उनके घरेलू संबंध हैं. कांग्रेस में शामिल होने से संबंधित मुद्दे पर उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है.
अधीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि डेंगू की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से उचित कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. आरोप के अनुसार डेंगू से पीड़ित होनेवालों की सही संख्या और उससे संबंधित विवरण छिपाये जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के झाड़ग्राम दौरे की भी आलोचना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें