12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रक्रिया: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने विभाग को भेजा प्रस्ताव, आठवीं की बोर्ड परीक्षा के प्रस्ताव में शिक्षा विभाग कर सकता है बदलाव

रांची : कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की स्वीकृति के बाद तय होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. परीक्षा की प्रक्रिया का भी निर्धारण किया है. जैक बोर्ड की सहमति के बाद इसे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा गया […]

रांची : कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की स्वीकृति के बाद तय होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. परीक्षा की प्रक्रिया का भी निर्धारण किया है. जैक बोर्ड की सहमति के बाद इसे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा गया है. अब विभाग इस पर अंतिम निर्णय लेगा. विभाग व जैक की बैठक में परीक्षा के प्रारूप व प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जैक द्वारा तय प्रक्रिया व प्रारूप में बदलाव हो सकता है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द ही जैक के अधिकारियों की बैठक होगी. जैक ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर नवंबर में ऑनलाइन पंजीयन शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है. परीक्षा फॉर्म जनवरी में जमा होगा. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति करेगी. परीक्षा छह विषय की होगी. इसमें 80 अंक की लिखित व 20 अंक की आंतरिक परीक्षा होगी. आंतरिक परीक्षा संबंधित विद्यालय द्वारा ली जायेगी. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग प्रस्ताव के कई बिंदुओं से सहमत नहीं है. ऐसे में इसमें बदलाव किया जायेगा.
प्रश्न का प्रारूप अभी तय नहीं : कक्षा आठ की परीक्षा को लेकर दूसरे विद्यालयों में मूल्यांकन केंद्र बनाने के प्रस्ताव में भी विभाग बदलाव कर सकता है. परीक्षा संबंधित विद्यालय में ली जायेगी. विभाग द्वारा एस वन की परीक्षा विद्यालयों में ही ली गयी. प्रश्न का प्रारूप अभी तय नहीं किया है. ऐसे में कक्षा आठ की परीक्षा की प्रक्रिया व प्रारूप स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सहमति के बाद तय होगा.
ऑनलाइन पंजीयन में हो सकती है परेशानी
जैक ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन का प्रस्ताव तैयार किया है. राज्य में पहली बार कक्षा आठ में बोर्ड की परीक्षा हो रही है. राज्य के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है. अभिभावक भी कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा व ऑनलाइन पंजीयन को लेकर जागरूक नहीं है. मैट्रिक व इंटर जैसी परीक्षा में जहां पहले से पंजीयन का प्रावधान है. ऐसे में कक्षा आठ में इतने कम समय में शत-प्रतिशत बच्चों का पंजीयन कराने में परेशानी होगी. ऐसे में विभाग इसमें बदलाव कर सकता है.
पंजीयन व परीक्षा शुल्क पर फंस सकता पेंच
कक्षा आठ तक के बच्चों को सरकार द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है. बच्चों को किताब, पोशाक, दिन का खाना समेत बैग, जूता-मौजा, कॉपी व अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी जाती है. ऐसे में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीयन व परीक्षा शुल्क को लेकर भी फिलहाल मामला फंस सकता है. इस पर निर्णय नहीं लिया गया है कि शुल्क बच्चों से लिया जायेगा कि सरकार परीक्षा का खर्च वहन करेगी. इस कारण पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने पर शिक्षा विभाग अंतिम निर्णय लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें