17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर करता रहा डेढ़ साल से लड़की का शारीरिक शोषण, दबाव डालने पर कर दिया हत्या

चंदवारा (कोडरमा) : थाना क्षेत्र के गजुरे ढाब थाम में पिछले आठ अक्टूबर से लापता इंटर की छात्रा का शव बुधवार को गांव के नंदवा आहार से बरामद हुआ. पुलिस को यहां तालाब में शव फेंका हुआ मिला. शव मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. लड़की की हत्या का आरोप गांव के […]

चंदवारा (कोडरमा) : थाना क्षेत्र के गजुरे ढाब थाम में पिछले आठ अक्टूबर से लापता इंटर की छात्रा का शव बुधवार को गांव के नंदवा आहार से बरामद हुआ. पुलिस को यहां तालाब में शव फेंका हुआ मिला. शव मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

लड़की की हत्या का आरोप गांव के ही युवक टिंकू सिंह उर्फ पिंटू सिंह पिता स्व. लक्ष्मण सिंह पर लगा है. आरोप है कि लड़की को उक्त आरोपी पहले अक्सर पढ़ने जाते समय छेड़छाड़ करता था. फिर लड़की को उसने झांसे में ले लिया और करीब डेढ़ वर्ष से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

लड़की ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए इस तरह का कदम उठाया. अब हत्या के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस के पास बयान दर्ज कराया है. अपने बयान में पिता कहा कि उनकी पुत्री बीते आठअक्टूबरकी दोपहर में अचानक लापता हो गई. दोपहर में उसके पीछे टिंकू सिंह को जाते देखा था. बाद में बेटी की खोजबीन की तो कहीं पता नहीं चला.

रात में सभी घर में सो गए. अगले दिन की सुबह मेरी पत्नी टिंकू सिंह के घर पूछने गई तो टिंकू के घर वालों ने बताया कि वह घर पर नहीं है. सभी लोग बेटी की खोजबीन कर रहे थे, पर कोई सुराग नहीं मिला. अचानक बुधवार की सुबह नंदवा आहर के पास किनारे में बेटी का शव पड़ा मिला. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव का टिंकू सिंह अक्सर उनकी बेटी को परेशान करता था. पिछले दिनों उसने नाबालिग को झांसा में लेकर अवैध संबंध स्थापित कर लिया था. करीब डेढ़ वर्ष से वह लड़की को शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. बाद में लड़की ने शादी के लिए दबाव दिया तो लड़के ने कहा कि तुम अनुसूचित जाति से हो इसलिए तुमसे शादी नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि बेटी को रास्ता से हटाने व मान सम्मान का हवाला देते हुए आरोपी युवक ने उनकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव तालाब में फेंक दिया. इस घटना में आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों का भी हाथ हो सकता है. इधर, लापता लड़की का शव बरामद होने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर इंस्पेक्टर राजवल्ल पासवान, थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआई शहनवाज खान आदि मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें