Advertisement
अंतरजिला हॉकी के फाइनल में पहुंचा कैमूर
बक्सर के किला मैदान में चल रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर को हराया भभुआ सदर : कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा बक्सर में आयोजित अंतरजिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में कैमूर की टीम पहुंच गयी है. बक्सर के किला मैदान में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कैमूर के हॉकी खिलाड़ियों […]
बक्सर के किला मैदान में चल रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर को हराया
भभुआ सदर : कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा बक्सर में आयोजित अंतरजिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में कैमूर की टीम पहुंच गयी है. बक्सर के किला मैदान में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कैमूर के हॉकी खिलाड़ियों ने मुजफ्फरपुर जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम को 1-0 से हरा दिया. अंतरजिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अब कैमूर का मुकाबला मेजबान बक्सर की टीम के साथ होगा.
कैमूर जिला हॉकी टीम के कोच ओमप्रकाश ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर को हराने से पले क्वाटर फाइनल में कैमूर ने खगड़िया को 2-0 से हराया था.
मंगलवार को किला मैदान में मुजफ्फरपुर से हुए सेमीफाइनल में कैमूर की ओर से एकमात्र गोल जर्सी संख्या 11 विशाल कुमार ने किया, जिसके चलते पूरे समय तक कैमूर के खिलाड़ियों ने मुजफ्फरपुर जैसी मजबूत टीम के खिलाड़ियों को छकाये रखा और उन्हें बढ़त बनाना तो दूर बराबरी का भी मौका नहीं दिया. इधर, अंतरजिला हॉकी के फाइनल में कैमूर के पहुंचने पर पूर्व खिलाड़ियों व खेल अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement