Advertisement
10 किमी दौड़ में सुधीर अव्वल
पीरू गांव में मैराथन दौड़ का आयोजन हसपुरा. प्रखंड के पीरू गांव स्थित तकेया खेल मैदान में 10 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व डाॅ आमिल हयात खां ने किया. इस दौड़ में 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, बीडीओ वेदप्रकाश, जिप […]
पीरू गांव में मैराथन दौड़ का आयोजन
हसपुरा. प्रखंड के पीरू गांव स्थित तकेया खेल मैदान में 10 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व डाॅ आमिल हयात खां ने किया. इस दौड़ में 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
मौके पर पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, बीडीओ वेदप्रकाश, जिप प्रतिनिधि रामाश्रय प्रसाद सिंह, मुखिया अख्तियार खां, नागेंद्र सिंह, पंसस प्रतिनिधि जयप्रकाश कुमार ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि दौड़ से शारीरिक स्फूर्ति बढ़ती है. सुदूर इलाके में मैराथन दौड़ कराया जाना सराहनीय कार्य है.
इस तरह के आयोजन से गांव के अंदर युवाओं में छुपी प्रतिभा देखने को मिलती है. 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरहारा गांव के सुधीर कुमार प्रथम, सुधीर यादव बिलारू द्वितीय, सुमित कुमार बेला ने तृतीय स्थान लाया जिन्हें क्रमश: 10 हजार, पांच हजार, ढाई हजार सहित अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. दौड़ में शामिल 10 प्रतिभागियों को एक-एक हजार नकद देकर सम्मानित किया गया. आयोजन के सफलता पर सादुल्लाह खां, शाहनवाज खां, डीएस निराला, रामाधार सिंह बेगाना ने प्रतिभागियों सहित आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement