Advertisement
खेतों तक पानी पहुंचाएं अफसर
अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर नहर का कराएं निरीक्षण सिंचाई अधिकारियों ने प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने की कही बात औरंगाबाद नगर : स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को सोन व उत्तर कोयल नहर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सांसद ने कहा कि जिले में पिछले 15 दिनों से बारिश […]
अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर नहर का कराएं निरीक्षण
सिंचाई अधिकारियों ने प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने की कही बात
औरंगाबाद नगर : स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को सोन व उत्तर कोयल नहर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सांसद ने कहा कि जिले में पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में लगी धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गयी है.
पानी के लिए किसान हाहाकार मचा रहे हैं. यदि किसानों के खेतों तक नहर का पानी 15 दिन नहीं मिलेगा, तो जो फसल है, वह सूख जायेगी. इसके कारण जिले में अकाल की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. सांसद ने सोन उच्चस्तरीय नहर के अधीक्षण अभियंता नंद कुमार झा से पूछा कि अब कितना पानी नहर में आ रहा है और कौन सी समस्या है, जिसके कारण गया जिले के टिकारी, कुर्था व गोह इलाके में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. अधीक्षण अभियंता ने सांसद को बताया कि 1403 क्यूसेक पानी मिल रहा है जो पर्याप्त है. जगह -जगह पर किसान नहर को बांध कर पटवन कर रहे हैं, जिसके कारण परेशानी हो रही है. इसमें प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. सांसद ने निर्देश देते हुए कहा कि मामला चाहे जो हो, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना चाहिए. इसके लिए जिस तरह के कड़ा कदम उठाना पड़े, तो आप सभी पदाधिकारी उठाएं. हम कुछ नहीं सुनेंगे.
सांसद ने यह भी कहा कि जितने अधिकारी हैं, सभी की छुट्टी रद्द करते हुए ऑफिस में नहीं, बल्कि नहर पर काम करने के लिए भेजें, ताकि किसानों के खेतों में जो दरार उभर आयी हैं, वह समाप्त हो और धान का पटवन हो सके. इस पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. लगातार मॉनीटरिंग किया जा रहा है. इस पर सांसद ने सहमति जतायी. वही, उत्तर कोयल के अधिकारियों से समीक्षा के क्रम में सांसद ने कहा कि जितना पानी मिल रहा है, उस पानी को खेतों तक पहुंचाने का काम करें. ऐसा न हो कि किसान ऊपर में बांध बांध कर पानी को रोक कर रखें. हमारे लिए सभी किसान एक बराबर हैं.
सुखाड़ जैसे हालात की चपेट में किसान : हसपुरा. प्रखंड के दर्जनों गांव में सुखाड़ जैसी हालात के चपेट में किसान है, जिससे उनके समक्ष पटवन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण किसानों की हालत बदतर है. सिंचाई विभाग के अधिकारी किसान के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. ये बातें भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुंदन पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड के माली व कोचहासा नहर वितरणी में भरपूर पानी नहीं है, जबकि किसान ही देश की आत्मा हैं. बिहार में सरकार बदल गयी है. बेहतर होगा कि अधिकारी भी अपने आप को बदल दें.
इस साल दर्ज किये गये हैं 27 कांड प्रशासन से नहीं मिल रहा सहयोग
बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सांसद से कहा कि अवैध रूप से नहर में बांध बांध दिये जाने के कारण किसानों के खेतों तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है. ऐसे मामलों में इस वर्ष 27 कांड विभिन्न थानों में दर्ज कराये गये हैं.
बावजूद स्थानीय प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है. कई बार निरीक्षण के दौरान किसानों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा है. बैठक में सांसद के अलावे राकेश कुमार सिंह, आकाश कुमार, उपप्रमुख मनीष पाठक के अलावे सिंचाई विभाग के अधिकारी नेयाज वारसी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement