11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित कर्मचारियों का कटेगा वेतन

मेदिनीनगर; मंगलवार को सदर प्रखंड के प्रमुख कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख रीमा देवी ने की. बैठक में बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के अलावा कार्यालय कर्मियों ने भाग लिया. प्रमुख ने प्रखंड में चल रहे कामकाज की जानकारी ली. ससमय काम को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन लोगों को […]

मेदिनीनगर; मंगलवार को सदर प्रखंड के प्रमुख कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख रीमा देवी ने की. बैठक में बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के अलावा कार्यालय कर्मियों ने भाग लिया. प्रमुख ने प्रखंड में चल रहे कामकाज की जानकारी ली. ससमय काम को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन लोगों को जिस काम की जिम्मेवारी मिली है, उस काम को ससमय पूरा करें, ताकि विकास योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके.

कार्य में किसी तरह की मनमानी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो कार्यालय कर्मी है, वे भी काम को लटकाये रखने व लाभुक को परेशान करने की मंशा त्याग दे. पूरी जवाबदेही के साथ काम करें. वहीं पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, अपने क्षेत्र में लंबित विकास योजना को पूरा करने में दिलचस्पी ले. योजनाओं का जियो टैगिंग, डीबीटी का काम जल्द पूरा करें.

योजना स्थल पर बोर्ड लगायें, ताकि यह पता चल सके कि किस मद से कौन सी योजना क्रियान्वित हो रही है. बैठक से अनुपस्थित पंचायत सेवक रामेश्वर राम, रोजगार सेवक नीतू प्रिया, अजय पासवान आदि का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीडीओ को दिया. बैठक में उप प्रमुख अमीत कुमार सिंह, बीपीओ अमरेंद्र कुमार, पंचायत सेवक प्रेमचंद चौरसिया, उदय कुमार सिंह, शंकर ठाकुर, बीएम अभिषेक कुमार, सीमा सिन्हा, मुन्ना कुमारी, सविता कुमारी, ओरमंती खलको, वीरेंद्र कुमार, इंद्रेश प्रजापति, अभिमन्यु सिंह, अशोक कुमार अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें