कोडरमा बाजार. उत्क्रमित उवि इंदरवा देहाती के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र पर बीते सोमवार को विद्यालय की कक्षा छह व सात की कुछ छात्राओं द्वारा अभद्र व्यवहार व गलत हरकत करने का आरोप लगाने के मामले में कोडरमा थाना में कांड संख्या 171/17 दर्ज किया गया है.
पुलिस ने डीएसइ की ओर से दर्ज कराये गये मामले में जहां पोक्सो एक्ट व अन्य धारा लगायी है. वहीं गिरफ्तार आरोपी प्रधानाध्यापक को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इधर, डीएसइ परबला खेस ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. डीएसइ स्तर से आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
उसके स्थान पर उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक सहदेव दास को डीएसइ ने प्रभार लेने का निर्देश जारी किया है. ज्ञात हो कि उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में हंगामा किया था. घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव विद्यालय पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए इसे शर्मनाक घटना करार दिया था. साथ ही कार्रवाई को लेकर विभागीय पदाधिकारी को मंत्री ने निर्देश दिया था.