19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध तरीके से ट्रक छोड़े जाने की जांच करेंगे एसडीपीओ

दुर्गावती थानेदार व मुंशी ने एक-दूसरे पर लगाया अवैध तरीके से ट्रक छोड़ने का आरोप इंस्पेक्टर ने एसपी से की दुर्गावती पुलिस के गश्ती दल पर अवैध वसूली की शिकायत भभुआ कार्यालय : दुर्गावती के थानेदार अनिल कुमार पांडेय व मुंशी विष्णुदेव पासवान ने एक-दूसरे पर अवैध तरीके से ट्रक छोड़ने की शिकायत एसपी से […]

दुर्गावती थानेदार व मुंशी ने एक-दूसरे पर लगाया अवैध तरीके से ट्रक छोड़ने का आरोप
इंस्पेक्टर ने एसपी से की दुर्गावती पुलिस के गश्ती दल पर अवैध वसूली की शिकायत
भभुआ कार्यालय : दुर्गावती के थानेदार अनिल कुमार पांडेय व मुंशी विष्णुदेव पासवान ने एक-दूसरे पर अवैध तरीके से ट्रक छोड़ने की शिकायत एसपी से की है. वहीं, दुर्गावती के सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद ने दुर्गावती पुलिस के गश्ती दल द्वारा एनएच दो पर ट्रकों से अवैध वसूली किये जाने की शिकायत एसपी से की है.
इस मामले में एसपी हरप्रीत कौर ने थानेदार व मुंशी द्वारा एक-दूसरे पर लगाये गये आरोपों की जांच कर सत्यता का पता लगा रिपोर्ट भेजने का निर्देश मोहनिया एसडीपीओ को दिया है. वहीं, मोहनिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद से एसपी ने अवैध वसूली की लिखित रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, दुर्गावती के थानेदार अनिल कुमार पांडेय ने दुर्गावती थाने में ही कार्यरत मुंशी विष्णुदेव पासवान के खिलाफ बगैर आदेश के ही पकड़े गये ट्रक को छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए एसपी को उक्त मुंशी पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की. इसके बाद एसपी ने थानेदार की उक्त रिपोर्ट के आधार पर मुंशी विष्णुदेव पासवान से स्पष्टीकरण की मांग की. मुंशी ने जो स्पष्टीकरण एसपी को सौंपा है, उसमें उसने थानेदार अनिल पांडेय पर ही अवैध तरीके से कई ट्रकों को छोड़ने का आरोप लगाया है.
साथ ही थानेदार अनिल पांडेय द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुए उसने कहा है कि जिस ट्रक को बगैर आदेश के छोड़ने का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है, वह ट्रक मैंने थानेदार अनिल पांडेय के ही मौखिक आदेश पर छोड़ा था. इधर, मोहनिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेंद पासवान ने दुर्गावती पुलिस के गश्ती दल द्वारा एनएच दो अवैध वसूली किये जाने की शिकायत सोमवार को एसपी से की है, जिसके बाद एसपी ने उनसे लिखित रिपोर्ट तलब की हैं. एसपी ने बताया कि एसडीपीओ के रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें