सेंटा रोजा (अमेरिका): कैलिफोर्निया में जंगलों में भीषण आग लग गयी है. इसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 180 से ज्यादा लोग लापता हैं. करीब 2,000 मकान जल कर राख हो गये हैं. हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर आसपास के इलाकों में शरण लेनी पड़ी है.
सोनोमा काउंटी में करीब 1,75,000 आबादी वाले सेंटा रोजा निवासी कार्मिक प्रशिक्षक जैक डिक्सन नेमंगलवारको कहा, ‘घर जलकर बर्बाद हो गये और अब वे राख में तब्दील हो गये हैं. अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया में लगी इस आग कोबड़ी आपदा घोषित किया है.
मंगलवार को खत्म हुई ट्रांसपोर्टरों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, दिवाली बाद बेमियादी हड़ताल की धमकी
कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने बट्टे, लेक, मेंडोसिनो, नापा, नेवादा, ओरेंज, सोनोमो और यूबा काउंटी में आपातस्थिति की घोषणा कर दी है. पश्चिमी राज्य में जंगलों में 17 जगह लगी आग से निबटने के लिए संघीय वित्तीय मदद तथा संसाधन मुहैया कराने की घोषणा की है.
गवर्नर जेरी ब्राउन ने कहा कि आग बुझाने के लिए हजारों अग्निशमनकर्मी तैनातकियेगये हैं. सोनोमा काउंटी में आग लगने से 17 लोगों के मरने की खबर है. मेंडोकिनो काउंटी में तीन, नापा काउंटी में दो और यूबा काउंटी में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल में कहां डेंगू ने लिया महामारी का रूप, 24 घंटे में हो गयी 3 महिलाओं की मौत
ज्ञात हो कि यह आग रविवार (8 अक्तूबर) की रात लगी थी. सेंटा रोजा में आग की चपेट में आने से हिल्टन होटल नष्ट हो गया. एबीसी न्यूज के मुताबिक, आग की लपटें लगभग 1,15,000 एकड़ भू-भाग में फैलगयी हैं. कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के उपनिदेशक जैनेट उप्टन का कहना है कि क्षेत्र में 15 अलग-अलग स्थानों पर आग लगी है, जिससे लगभग 94,000 एकड़ का क्षेत्र नष्ट हो गया है.
उधर, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, आग से नष्ट संपत्तियों की संख्या बढ़ भी सकती है.सेंटा रोजा प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है, जो सूर्यास्त से शुरू हुआ. कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कहा है कि आग से प्रमुख इमारतों को नुकसान पहुंचा है और हजारों घरों को खतरा है. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इसे एक बड़ी आपदा घोषित करने को कहा.
जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर, 2 जवान हुए शहीद
ब्राउन ने सोमवार (9 अक्तूबर) को शाम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह वास्तव में काफी गंभीर है. आग तेजी से फैल रही है. गर्मी, आर्द्रता की कमी और तेज हवाएं बहुत ही खतरनाक और बदतर स्थिति बना रही हैं. आग नियंत्रण में नहीं है.’
ज्ञात हो कि सितंबर में जंगल में लगी आग की वजह से दक्षिणी कैलिफोर्निया से लगभग 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचानापड़ाथा.