Advertisement
मसौढ़ी : नीलाम बालू के उठाव के दौरान फायरिंग
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के रेडबिगहा छिलका पर के पास मंगलवार की देर शाम नीलाम की गयी बालू के उठाव करने के दौरान दो पक्षों के बीच 12 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस तीन-चार चक्र गोली चलने की बात स्वीकार […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के रेडबिगहा छिलका पर के पास मंगलवार की देर शाम नीलाम की गयी बालू के उठाव करने के दौरान दो पक्षों के बीच 12 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इधर, पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस तीन-चार चक्र गोली चलने की बात स्वीकार रही है .गौरतलब है कि बीते माह एसडीओ संजय कुमार धनरूआ के रेडबिगहा समेत आधा दर्जन जगहों पर अवैध रूप से संग्रह कर रखे गये बालू को जब्त किया था . बाद में उक्त सभी बालू का पटना जिलाधिकारी के यहां खुले डाक में नीलामी की गयी थी .
नीलामी में रेडबिगहा छिलका पर स्थित बालू की नीलामी पंकज कुमार ने ले ली .इधर, नीलाम में ली गयी बालू का पंकज के द्वारा मंगलवार की शाम में उठाव किया जा रहा था .इसी बीच पूर्व में बालू संग्रह करने वाले गुट ने इसका विरोध यह कहते हुए किया कि बालू संग्रह करने में हमारा भी खर्च हुआ है. इस वजह से हम भी बालू का उठाव करेंगे .पंकज ने इसका विरोध कर यह कहा कि आपके द्वारा संग्रह बालू को सरकार जब्त कर लिया था. जब्त बालू को हमने नीलामी में डाक लगा कर खरीदा है .बालू का उठाव हम खुद करेंगे .इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गयी .
इधर, फायरिंग की सूचना पाकर धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंच गयी.थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि विशेष दोनों पक्ष के सामने आने या किसी द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement