महाप्रबंधक ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अधिकारी स्टेशनों, ट्रेनों और कैंटिनों का औचक निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान अधिकारी खाने के पैकटों पर अंकित तारीक अनिवार्य रूप से देंखे. पैकेटों पर दिनांक अंकित नहीं होने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाय.
उन्होंने सभी मंडल के प्रबंधकों को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार ओवरब्रिज को चौड़ा करें और जहां जरूरत हो वहां नया ओवरब्रिज बनायें. गौरतलब है कि महाप्रबंधक के निर्देश पर हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदाह मंडलों के सभी ओवरब्रिज की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तलब की गयी है. सोमवार तक सभी जोन की रिपोर्ट मुख्यालय में आ जायेगी.