15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कहां डेंगू ने लिया महामारी का रूप, 24 घंटे में हो गयी 3 महिलाओं की मौत

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के देगंगा थाना क्षेत्र के केएम चांदपुर गांव में डेंगू से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां डेंगू से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. गांव में अब तक इस बीमारी ने 13 लोगों की जान ले ली है. इससे आतंक का माहौल है. […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के देगंगा थाना क्षेत्र के केएम चांदपुर गांव में डेंगू से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां डेंगू से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. गांव में अब तक इस बीमारी ने 13 लोगों की जान ले ली है. इससे आतंक का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, गांव में लगभग 250 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राज्य सरकार की परिसेवाएं इस गांव तक नहीं पहुंच रही है, जिस वजह से यहां भयावह स्थिति बनी हुई है. सोमवार को सुबह 28 वर्षीय करीना बीबी की डेंगू से मौत हो गयी है. इसके 24 घंटे के अंदर और दो महिलाओं आयेफा बीबी (35) व राबिया बीबी (65) की भी डेंगू से मौत हो गयी. एक के एक बाद मौत होने से जिला प्रशासन सकते में है.

सिलीगुड़ी की कहानी महानंदा की जुबानी, छठ पूजा विवाद के बाद अशांत हुई शांत नदी

घटना की सूचना मिलने के बाद नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक संघमित्रा घोष व राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक विश्वरंजन सतपति अपनी टीम के साथ हाबरा अस्पताल पहुंचे, जहां देगंगा के लोगों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए की गयी व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य परिसेवाएं बेहतर नहीं है.

मेडिकल कैंप भी नियमित रूप से नहीं लगाये जा रहे है. नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक संघमित्रा घोष ने बताया कि हाबरा अस्पताल में शुक्रवार से रक्त की जांच के लिए काउंटर खोला जायेगा. इसके साथ ही हाबरा अस्पताल में चार और चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, हाबरा अस्पताल में अभी भी बुखार के कारण 98 रोगी भर्ती हैं.

छठ: पूजा आयोजन पर छाये संकट के बादल छंटने की उम्मीद, मंत्री ने मांगा 24 घंटे का वक्त

हरकत में आया प्रशासन: उत्तर 24 परगना की जिलाधिकारी अंतरा आचार्य के निर्देश पर बीडीओ देवव्रत दास सोमवार की रात प्रभावित इलाके में पहुंचे और मृतकों के परिजनों से बातचीत की. बीडीओ ने पूरे इलाके की सफाई का निर्देश दिया. तालाब व जलाशयों पर मोबिल व केरोसिन मिला कर छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. ब्लीचिंग पाउडर के साथ चूना मिला कर छिड़काव किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें