11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

916 हॉलमार्क का जेवर खरीदना है, तो आएं महादेवसाह अमरनाथ प्रसाद की दुकान

मधुबनी : महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स राज नगर यह शोरूम पूरे मिथिलांचल प्रसिद्ध प्रतिष्ठान के रूप में माना जाता है. यहां जिले के कोने-कोने से लोग सुंदर और आकर्षक 916 हॉलमार्क ज्वेलरी खरीद के लिये आते हैं. पर इस साल इस दुकान में खरीदारों की अधिक ही भीड़ देखी जा रही है. दरअसल इस […]

मधुबनी : महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स राज नगर यह शोरूम पूरे मिथिलांचल प्रसिद्ध प्रतिष्ठान के रूप में माना जाता है. यहां जिले के कोने-कोने से लोग सुंदर और आकर्षक 916 हॉलमार्क ज्वेलरी खरीद के लिये आते हैं. पर इस साल इस दुकान में खरीदारों की अधिक ही भीड़ देखी जा रही है.

दरअसल इस दुकान में बेहतरीन जेवरात के खरीद पर एक ओर जहां प्रतिष्ठान के मालिक के द्वारा उपहार दिया जा रहा है. वहीं प्रभात खबर के द्वारा भी ग्राहकों को कम से कम 200 की खरीद पर इनाम पाने का अवसर मिल रहा है. ज्वेलरी की दुनिया में इस शोरूम का एक अलग पहचान है. यहां 916 हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण में 100% कैश की वापसी होती है. कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित स्वर्ण आभूषण बेहतरीन डिजाइन हर समय उपलब्ध रहता है. इस दुकान की पहचान यहां के प्रत्येक जेवर की शुद्धता एवं सुंदर डिजाइन के लिए ही प्रसिद्ध है.

चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बेहतर सामान : शहर की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक दुकान चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक्स में धनतेरस के अवसर पर बेहतरीन ऑफर दिया गया है. यहां एलइडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, जूसर, मिक्सर, ग्राइंडर, वाटर प्यूरिफायर, एसी, कूलर, गिजर, होम थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक समान पर विशेष छूट के साथ उपहार दिया जा रहा है. एक ही छत के नीचे सैमसंग, वर्लपूल, सनसूई की हर रेंज के सामान उपलब्ध है.
शॉपिंग फेस्टिवल
की धूम
हमारे आउटलेट पार्टनर में कपड़ा विक्रेता, रेडमेड वस्त्र विक्रेता, इलेक्ट्रॉनिक सामन, जेबरात, मोबाइल सहित अन्य सामान उपलब्ध है. बस इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिये आपको हमारे आउटलेट पार्टनर के दुकान तक आना है. यदि आप जेबरात की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो हमारे कई पार्टनर के पास आप जा सकते हैं. इसमें राजनगर के महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स, अमरनाथ साह भोलेनाथ प्रसाद ज्वेलर्स, रहिका के हरीबाबू ज्वेलर्स, बड़ा बाजार के सोनार ज्वेलर्स में आप सोने चांदी व ग्रहरत्नों की खरीदारी कर सकते हैं. यहां पर 24 कैरेट का सोना, कई ब्रांडेड कंपनी के जेबरात, डायमंड नेकलेस सहित अन्य आभूषण उपलब्ध हैं.
ऐसे करें मैसेज
उपहार जीतने के लिए ग्राहक एसएमएस या व्हाट्स एप्प से मैसेज करेंगे. इसके लिए यदि आप व्हाट्सप्प से मैसेज करते है तो अपना एंड्रायड मोबाइल उठाईये अपने नंबर को 7781900406 से जोड़िये, PKSF #अपना नाम #दुकान नंबर #बिल नंबर डालकर इसे भेज दें. यदि आप एसएमएस करना चाहते है तो सबसे पहले लिखे PKSF #अपना नाम #दुकान नंबर #बिल नंबर डाले फिर इसे 5676774 पर भेज दें. आपको उपहार योजना के ड्रा में शामिल कर लिये जाएंगे.
ये हैं ऑउटलेट पाटर्नर
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में हमारे आउटलेट पाटर्नर के यहां से जमकर खरीददारी कर सकते है. विक्रम मोबाइल महिला कॉलेज रोड में सभी प्रिमियम ब्रांड मोबाइल के साथ-साथ अन्य देश में निर्मित मोबाइल उपलब्ध है. सैमसंग, नोकिया, माइक्रोसॉफ्ट, लावा, मोटो, माइक्रोमैक्स, वीवो, ओपो, ऑनर, रेडमी अन्य कंपनी के मोबाइल उपलब्ध है.
हर खरीददारी पर आकर्षक ईनाम दिये जाते है. होटल डीजी में लजीज व्यंजन, महादेव साह भोलेनाथ प्रसाद राजनगर हॉल मार्क्स आभूषण, वहीं स्वर्णालय स्वर्ण मंदिर में डिजाईनदार गहनें, चौधरी रेडीमेड सकरी में बेहतरीन कपड़े, चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक्स टीबी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, रेडियो, कैमरा सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध है.
जबकि प्रमिला ऑटोमोबाइल्स में हीरो के गाड़ी एवं पार्ट पूर्जे उपलब्ध है. संजय रेडिमेड में सभी रेंज के रेडिमेड कपड़े, मेसर्स मनभावन ड्रेसेज झंझारपुर बच्चों के रेडिमेड कपड़े , हरिबाबू ज्वलेर्स रहिका में आधुनिक डिजाईन के हॉलमार्क्स आभुषण, सैमसंग कॅम्यूनिकेशन स्टेशन रोड झंझारपुर में सैमसंग कंपनी के इलैक्ट्रानिक सामान तथा विवाह साड़ी पैलेस बाटा चौक से पूरब मधुबनी में कॉटन, सिफॉन, शिल्क, तांत सहित अन्य डिजाई दरी साड़िया व कपड़े उपलब्ध है. बड़ी बाजार स्थित सोनार ज्वेलरी में 22 कैरेट के गहने गारंटी के साथ दिये जा रहे है. यहां हॉलमार्क ज्वलेरी मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें