सियासत : अशोक चौधरी ने बिहार प्रभारी पर लगाया आरोप
पटना : प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने सदाकत आश्रम में सोमवार को हुई मारपीट की घटना के पीछे बिहार कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी का हाथ बताया है. मंगलवार को पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि घटना के पीछे पूरी ताकत उन्हीं की थी.
डॉ चौधरी ने कहा कि प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी तो मोहरा हैं. बिना किसी का नाम लिये कहा कि पीछे के दरवाजे से आकर कांग्रेस पर कब्जा करनेवाले को कब्जा नहीं करने देंगे. पार्टी में रह कर ऐसे लोगों को दुरुस्त करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिल कर पूरी जानकारी देंगे. डॉ चौधरी ने कहा कि उनके समर्थक या समर्थक विधायकों ने सदाकत आश्रम में प्रधानमंत्री के नाम के जयकारे नहीं लगाये थे.
डॉ अशोक चौधरी के प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान विधायक संजय कुमार तिवारी व आनंद शंकर, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी, रामचंद्र भारती व तनवीर अख्तर उपस्थित थे. प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद विधायक अमिता भूषण व विनय कुमार वर्मा भी पहुंचे. डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि सीपी जोशी पिछले आठ माह से मेरे पीछे पड़े थे. वह मुझे हटाने का दबाव बना रहे थे.
बाद में हमने उनसे स्पष्ट कहा कि जब राहुल गांधी कहेंगे तभी हम हटेंगे. इसके बाद वह मेरे ऊपर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाने लगे. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी का ऐसे लोगों को वरदहस्त मिला है, जो दूसरे दल में थे. पीछे दरवाजे से आकर पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि सदाकत आश्रम में सोमवार को हुई घटना गुंडा-मवालियों का काम है. इसे पार्टी के बड़े नेता धृतराष्ट्र बनकर देख रहे थे. सम्मेलन में ऐसे लोगों को आने से रोका गया, जो निर्वाचित प्रतिनिधि थे. सम्मेलन में पारित प्रस्ताव में क्या मुझे राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का समर्थन करने का हक नहीं था.
नहीं लगाये मोदी के समर्थन में नारे
कांग्रेस नेता डॉ ज्योति पर हमला करते हुए डॉ चौधरी ने कहा कि जिसके आचरण की जांच विधान परिषद की आचरण समिति कर रही है, वह मेरे आचरण की क्या जांच करेंगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मेरे विधायक या समर्थक द्वारा नरेंद्र मोदी के नारे लगाने का प्रमाण मिल जाये तो वह राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने इतना भर कहा कि कोई भी व्यक्ति जो क्राइसिस में रहता है उसे चाहनेवाले जरूर उनका हालचाल लेते हैं. हमलोग राजनीति में हैं तो हमारे चाहनेवालों का भी फोन आता है.