23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल चोरी करता बोलेरो चालक धराया, फरार

मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के सीआइएसएफ जवान ने पकड़ा आरोपी का वाहन खदान में किराये पर चलता है किरीबुरू : ल के मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के माइनिंग क्षेत्र में खड़े 26 नंबर के डोजर से डीजल चोरी करते हुए मंगलवार को बोलेरो (जेएच05-एजेड/8411) मालिक राजकुमार झा को सीआइएसएफ ने पकड़ लिया. वह डोजर की […]

मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के सीआइएसएफ जवान ने पकड़ा

आरोपी का वाहन खदान में किराये पर चलता है
किरीबुरू : ल के मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के माइनिंग क्षेत्र में खड़े 26 नंबर के डोजर से डीजल चोरी करते हुए मंगलवार को बोलेरो (जेएच05-एजेड/8411) मालिक राजकुमार झा को सीआइएसएफ ने पकड़ लिया. वह डोजर की टंकी से पाइप के जरिये डीजल चोरी कर अपनी गाड़ी में डाल रहा था. सीआइएसएफ जवान उसे पकड़कर खदान गेट के समीप कार्यालय ला रहे थे. वह जवानों को चकमा देकर गाड़ी के साथ खदान के रास्ते सारंडा के करमपदा क्षेत्र की ओर भाग गया. राजकुमार की बोलेरो खदान में भाड़े पर चलती है.
आरोपी पर होगी प्राथमिकी : उप समादेष्टा : सीआइएसएफ के उप समादेष्टा संजीव कुमार ने बताया खदान में भाड़े पर चलने वाली बोलेरो के चालक के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डीजल चोरी कर भाड़े की करते हैं भरपाई
निविदा के जरिये सेल ने खदान क्षेत्र के लिये रोजाना 800 से 900 रुपये के दर वाहनों को बुक किया है. एक बड़ा सवाल है कि वाहन मालिक इतनी कम कीमत पर वाहन चलाने में कैसे सक्षम हैं. इसका जवाब महाप्रबंधक से लेकर किसी अधिकारी के पास नहीं है. सेल अपने कुशल मजदूर को न्यूनतम 523 रुपये की दैनिक मजदूरी देता है. छोटे वाहन के चालक कुशल मजदूर की श्रेणी में आते है. ऐसे में 24 घंटे में गाड़ी मालिक को तीन चालक से सेवा लेनी होगी. इस हिसाब से गाड़ी मालिक को रोजाना 1569 रुपये खर्च करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें