दर्दनाक. कलियापोस के समीप सोमवार की शाम दुर्घटना, दो युवक घायल
Advertisement
बाइक पेड़ से टकरायी,युवक की मौत
दर्दनाक. कलियापोस के समीप सोमवार की शाम दुर्घटना, दो युवक घायल रेड़ा गांव का रहने वाला था मृतक नामो कैथर मनोहरपुर : रखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना दीघा कलियापोस मार्ग पर घटी. कलियापोस के समीप अवस्थित एक बरगद पेड़ से अनियंत्रित […]
रेड़ा गांव का रहने वाला था मृतक नामो कैथर
मनोहरपुर : रखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना दीघा कलियापोस मार्ग पर घटी. कलियापोस के समीप अवस्थित एक बरगद पेड़ से अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गयी. पेड़ से बाइक के टकराने से जराइकेला थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव निवासी युवक नामो कैथर(18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, बाइक (जेएच 05 एडब्लू/7853) पर रेड़ा से सवार होकर तीन युवक भालूलता की ओर जा रहे थे.
अनियंत्रित होकर बाइक की टक्कर बरगद पेड़ से हो गयी. जिससे बाइक चालक नामो कैथर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो युवक रुपुस करवा (17) व नामजन तोपनो (19) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बिश्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिश्रा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राउरकेला भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement