तालझारी : थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर मिशन मैदान के स्थित तालाब से मंगलवार की सुबह एक आदिवासी किशोर का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने ही इसकी सूचना थाने को दी. जानकारी के बाद पहुंचे प्रभारी थाना प्रभारी बी मांझी व एएसआइ प्रहलाद पासवान ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब […]
तालझारी : थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर मिशन मैदान के स्थित तालाब से मंगलवार की सुबह एक आदिवासी किशोर का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने ही इसकी सूचना थाने को दी. जानकारी के बाद पहुंचे प्रभारी थाना प्रभारी बी मांझी व एएसआइ प्रहलाद पासवान ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला.
शव की पहचान हरिणकोल के दानियल मुर्मू 16 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक के बड़े भाई ज्योतिष मुर्मू ने पुलिस को बताया कि रविवार को केंदुआ मैदान में हो रहे फुटबॉल मैच खेलने के लिए घर से निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में हत्या कर शव को फेंकने का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक किशोर दशम वर्ग का छात्र था.
अपराधियों के हौसले बुलंद
तालझारी . तालझारी थाना क्षेत्र में आये दिन अपराधिक घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लगातार छिनतई, हत्या व डकै ती की घटना घटित हुई है. 3 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के करणपूरा में डीलर फागु हेम्ब्रम के हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं की पुलिस से बैखौफ अपराधियों ने आदिवासी किशोर को मौत के घाट उतार दिया. थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हत्या की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम देना अपराधियों के बढते मनोबल को दर्शाता है.
क्या कहते हैं एसपी
साहिबगंज एसपी पी मुरूगन ने कहा कि मामले में स्थल निरीक्षण व जांच के लिए इंस्पेक्टर राजमहल को भेजा गया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी का निर्देश दिया गया है.