12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ महंगा

खगड़िया : अब लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को दो गुने शुल्क देने होंगे. राज्य परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क के साथ साथ अन्य टैक्स में भी वृद्धि की है. खगड़िया के साथ साथ दूसरे जिले में भी यह नई टैक्स वृद्धि दर लागू होगी. यानि वहां भी लाइसेंस बनवाने सहित अन्य कार्यों के […]

खगड़िया : अब लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को दो गुने शुल्क देने होंगे. राज्य परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क के साथ साथ अन्य टैक्स में भी वृद्धि की है. खगड़िया के साथ साथ दूसरे जिले में भी यह नई टैक्स वृद्धि दर लागू होगी. यानि वहां भी लाइसेंस बनवाने सहित अन्य कार्यों के लिए अधिक शुल्क देने होंगे. सबसे पहले बात परिवहन विभाग के द्वारा बनाए जाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस की. क्योंकि बड़ी संख्या में लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं

औार सबसे अधिक इसी काउन्टर पर भीड़ लगती है. यहां पहले लर्निंग लाइसेंस बनते हैं. फिर स्थाई लाइसेंस के लिए 1290 रुपये लगते थे. लेकिन विभाग द्वारा की गयी वृद्धि के बाद अब इन दोंनो के लिए क्रमश: 790 एवं 2250 रुपये लगेंगे यानी डेढ़ गुने राशि से अधिक की वृद्धि हुयी है. वाहनों के होने वाले रजिस्ट्रेशन की बात की जाए तो इसमें भी भारी वृद्धि की गयी है.

दोपहिये वाहनों के अस्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए अब दो सौ रुपये लगेंगे. पहले मात्र 90 रुपये लगते थे यानी इसमें दो सौ प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि हुयी है. जबकि चार पहिया वाहन का अस्थाई रजिस्ट्रेशन शुल्क पहले 140 रूपये था. जो बढ़कर अब चार सौ रूपये हो गया है. इसमें ढ़ाई सौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुयी है
वहीं छह पहिया वाहनों के लिए एक महीने का 270 के बदले 500 रुपये तथा हैवी वाहनों के लिए एक माह का टैक्स 350 के बदले सात सौ रुपये लगेंगे. स्थानांतरण शुल्क में पांच सौ प्रतिशत की भारी वृद्धि की गयी है. स्वामित्व स्थानांतरण में पहले एक भी रूपया नहीं लगता था लेकिन अब इसमें भी शुल्क लगेगा.
लर्निंग टेस्ट में राहत : परिवहन विभाग ने लर्निंग टेस्ट में राहत दी है. वाहन रखने वाले लोगों को इसमें राहत दी गयी है. लर्निंग टेस्ट के लिए पहले दौ सौ रुपये लगते थे. लेकिन अब इसमें राशि नहीं लगेगी. जबकि अन्य क्षेत्र में काफी बढ़ोत्तरी कर गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीटोओ पुरुषोत्तम ने कहा कि राज्य स्तर से ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं स्वामित्व स्थानांतरण शुल्क में वृद्धि की गयी है. सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है तथा नया दर लागू हो गया है. अब नये शुल्क पर ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कार्य होंगे.
पुरुषोत्तम, डीटोओ, खगड़िया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें