15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी वापस लेने की मांग को लेकर करेंगे आंदोलन

महुआ : प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर छतवारा पंचायत के निर्दोष लोगों पर एमओ द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का मामला भी अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में बैठक कर एमओ तथा उसके बिचौलियों के खिलाफ उपभोक्ताओं को गोलबंद किया जा […]

महुआ : प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर छतवारा पंचायत के निर्दोष लोगों पर एमओ द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का मामला भी अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में बैठक कर एमओ तथा उसके बिचौलियों के खिलाफ उपभोक्ताओं को गोलबंद किया जा रहा है. मंगलवार को हुई ग्रामीणों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ विप्लवी ने कहा कि एक तरफ जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा वर्ष के 12 महीनों में छह महीने ही उपभोक्ताओं को राशन-केरोसिन दिया जाता है.

उसमें भी माप तौल में कमी कर दी जाती है, दूसरी तरफ विरोध करने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज करा कर फंसाया जा रहा है. श्री विप्लवी ने कहा कि ग्रामीण जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह उक्त पंचायत के एक डीलर द्वारा जब गरीबों के लिए उपलब्ध कराएं गये राशन की कालाबाजारी की जा रही थी, तभी ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ इसकी सूचना महुआ पुलिस के अलावा अन्य अधिकारियों को दी थी.
सूचना देने वाले ग्रामीणों पर ही एमओ द्वारा मारपीट का मामला दर्ज करा डीलर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री विप्लवी ने बैठक के माध्यम से वरीय अधिकारियों से इसकी निष्पक्षता से जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही निर्दोष राजकुमार पासवान, गणेश दास समेत सात नामजद लोगो पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की. साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है. बैठक में पिंकी विप्लवी, रेखा देवी, विनोद पासवान, राजेश दास, शैली देवी, महेश कुमार, धीरज कुमार, सुनैना देवी, मनोज कुमार के साथ अन्य ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें