13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन प्रक्रिया के बीच झड़प, छह लोग जख्मी

शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार में लंबे अरसे से तीन डिसमिल जमीन को लकर चल रहे विवाद में उस वक्त हिंसक झड़प हो गया. जब जमीन के निबंधन प्रक्रिया के दौरान विभाग के प्रधान लिपिक विवादित स्थल पर पहुंचे. इस मौके पर निबंधन कराने वाले को फर्जी बताने पहुंचे दूसरे पक्ष के […]

शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार में लंबे अरसे से तीन डिसमिल जमीन को लकर चल रहे विवाद में उस वक्त हिंसक झड़प हो गया. जब जमीन के निबंधन प्रक्रिया के दौरान विभाग के प्रधान लिपिक विवादित स्थल पर पहुंचे.
इस मौके पर निबंधन कराने वाले को फर्जी बताने पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों पर दबंगों ने जम कर हमला बोल दिया. इस घटना में मौके पर ही धक्का-’मुक्की के दौरान एक महिला कुएं में भी गिर गयी. घटना में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी महिला समेत दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को लेकर जख्मी अश्वनी कुमार ने बताया कि उक्त जमीन उनकी मां मीरा देवी के नाम से वर्ष 1977 में ही खरीद की गयी थी. इसके बाद पड़ोसी विनोद कुमार के द्वारा उसी जमीन को पटना सिटी के गिरियक तमोली गली निवासी बजरंगी प्रसाद से फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराया जा रहा था.
इसी क्रम में जब निबंधन विभाग के प्रधान लिपिक मौके पर फोटो लेने पहुंचे तब उनके समक्ष वस्तुस्थिति की जानकारी दी जा रही थी. इसी पर भड़के आरोपी विनोद कुमार एवं उनके अन्य सहयोगियों ने मिल कर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इस दौरान दबंगों ने जख्मी रिंकी कुमारी को कुएं में धक्का दे दिया. किसी प्रकार स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना में अश्वनी, रिंकी के अलावे पंकज कुमार, नीरज कुमार, सोनी कुमारी एवं मीरा देवी को भी चोटें आयी है. इधर इस घटना को लेकर विनोद कुमार की विवाहिता भी जख्मी बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त जमीन के विवाद को देखते हुए 06 सितंबर को भी यही अंचल तैनात अमीन के द्वारा मापी कराने के बाद आठ फीट की घेराबंदी करायी गयी थी, लेकिन तभी अचानक 19 सितंबर को दबंगों ने उक्त घेराबंदी की तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इस घटना की सूचना पूर्व में भी थाना में दी गयी थी. इधर पुलिस मामले की छानबीन ही कर रही थी, तभी मंगलवार को मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें विनोद प्रसाद समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े इस मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें