Advertisement
बीडीओ पर प्राथमिकी कराने के लिए थाने का िकया घेराव
ग्रामीणों ने कहा, अपनी करतूत िछपाने के लिए बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी नावानगर/केसठ : केसठ बीडीओ स्मृति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों और महिलाओं ने मंगलवार को थाने का घेराव किया. सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष अरविंद सिंह यादव उर्फ गामा यादव ने किया. वहीं, संचालन ग्रामीण जनता […]
ग्रामीणों ने कहा, अपनी करतूत िछपाने के लिए बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नावानगर/केसठ : केसठ बीडीओ स्मृति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों और महिलाओं ने मंगलवार को थाने का घेराव किया. सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष अरविंद सिंह यादव उर्फ गामा यादव ने किया. वहीं, संचालन ग्रामीण जनता संघर्ष समिति के संयोजक जाकिर हुसैन ने किया. नावानगर थाना के समक्ष धरना पर बैठे सभा के दौरान गामा पहलवान ने कहा कि केसठ बीडीओ की तानाशाही अब नहीं चलेगी. जब तक बीडीओ के खिलाफ प्राथमिक दर्ज नहीं की जायेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बीडीओ अपनी कमियों को छुपाने के लिए निर्दोष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं,
जिसे जनता माफ नहीं करेगी. बीडीओ की तानाशाही इस बात से मिलती है कि केसठ से 40 किलोमीटर दूर बक्सर से आना-जाना करती हैं, जो सरकारी पैसे का दुरुपयोग है.
वहीं, जाकिर हुसैन ने कहा कि जीविका की महिलाएं ब्याज पर लोन लेकर शौचालय निर्माण, तो करा लिया, लेकिन शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि की मांग करने पर बीडीओ ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और प्राथमिकी दर्ज करा दी.
पूर्व जिप अध्यक्ष ने बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, बीडीओ द्वारा निर्दोष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने समेत पांच सूत्री मांग को लेकर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. वहीं, थानाध्यक्ष ने धरना पर बैठे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की जांच निष्पक्ष होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement